क्राइमताज़ा खबरपंजाब

मामूली विवाद के चलते व्यक्ति की तेज़धार हथियार से की हत्या

तरनतारन, 14 फरवरी (ब्यूरो) : तरनतारन के अधीन आते गांव सबहारा में आज सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब यहां मामूली विवाद के चलते एक व्यक्ति ने तेजधार हथियार से युवक की हत्या कर दी। वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और उक्त व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक युवक की पहचान सुखराज सिंह उर्फ कालू (38) वर्षीय के तौर पर हुई है।

 

इस संबंधी जानकारी देते हुए मृतक के परिजनों ने बताया कि सुखराज सिंह रविवार सुबह अपने काम के लिए घर से बाहर गया था कि अचानक गांव के ही एक व्यक्ति सुखचैन सिंह निवासी सभरा द्वारा कृपाण से उसकी हत्या कर दी गई। वहीं, दूसरी ओर हत्या करने वाले व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि सुखराज सिंह उसके पास बीड़ी पी रहा था।

 

इस दौरान उसने सुखराज को बीड़ी थोड़ा दूर होकर पीने के लिए कहा पर सुखराज सिंह उसके साथ गाली-गलौज करने लगा। सुखचैन सिंह ने बताया कि उसने गुस्से में आकर तेजधार हथियार से 

सुखराज पर वार कर दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।

 

मामले की जांच कर रहे मौके पर पहुंचे SHO परमजीत सिंह ने बताया कि दोनों व्यक्तियों में कोई आपसी रंजिश नहीं थी मामूली सी बात को लेकर हुई तकरार में यह हत्या कर दी गई है। SHO ने कहा कि मौके पर पहुंची पुलिस ने सुखचैन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और मौके से उसका तेजधार हथियार भी बरामद कर लिया है। वहीं, पुलिस ने सुखचैन सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button