मान सरकार पंजाब में हिंदू विरोधी है : रोहित जोशी
जालंधर, 02 जनवरी (कबीर सौंधी) : पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा चुनावों से पहले पंजाब की जनता के साथ किए वादे पूरे न करने और उन वादों को पूरा करवाने के लिए सो रही आम आदमी पार्टी की सरकार को नीद से जगाने के लिए नए साल एक जनवरी को शिवसेना बाला साहिब ठाकरे शिंदे ग्रुप के पंजाब प्रधान हरीश सिंगला द्वारा सभी शिव सैनिको को चंडीगढ़ में सीएम भगवंत मान की कोठी का घेराव के लिए पहुंचे के दिए आदेश अनुसार.सोमवार को शिव सेना बाला साहिब ठाकरे शिंदे ग्रुप के प्रदेश कार्यकारणी प्रधान रोहित जोशी को साथिओ सहित पुलिस ने बंगा के पास चंडीगड़ जाने से रोकते हुए इनको हिरासत में ले लिया और थोड़ी देर बाद छोड़ दिया।
इस दौरान रोहित जोशी ने पत्रकारों से बातचित करते हुए कहा कि शिव सेना की तरफ से ऐलान किया गया था की चुनावों से पहले वादे पूरे न करने पर उनके नए साल पर चंडीगढ़ में सीएम भगवंत मान की कोठी का घेराव किया जाएगा,जिसके चलते पुलिस द्वारा उन्हें रस्ते में रोक लिया गया।उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी चुनावों के दौरान लोगों को झूठे वादों के सब्ज बाग दिखा कर सत्ता में आयी,लेकिन अब वह लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने में असफल रही है।उन्होंने कहा कि मान सरकार को उस द्वारा लोगों के साथ किए गए वादों को याद दिलाने के लिए शिव सेना बाल ठाकरे(शिंदे)ने एक जनवरी को मुख्यमंत्री की रिहायश पर जा कर उस का घेराव करने का कार्यक्रम रखा था।इस अवसर पर लोगों के साथ किए वादों को पूरा करवाने के लिए शिव सेना द्वारा मांगपत्र भी देना था।वहीं इस मौके पर शिव सेनिको ने हनुमान चालीसा का पाठ करके मान सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना भी करनी थी,लेकिन पुलिस द्वारा इस शांतमई कार्यक्रम को विफल करने का पूरा जोर लगाया गया।उन्होंने कहा कि मान सरकार हर फ्रंट पर असफल रही है।उन्होंने कहा कि मान सरकार पंजाब में हिंदू विरोधी है।