Uncategorizedताज़ा खबरपंजाब

माननीय सर्वोच्च न्यायालय और आबकारी कमिश्नर पंजाब के निर्देशों को ठेका दिखाते कपूरथला के ही आबकारी अधिकारी

जालंधर 12 अक्तूबर (धर्मेन्द्र सौंधी) : मानयोग उच्च न्यायालय द्वारा हाईवे पर शराब के ठेकों को लेकर एक निश्चित दूरी के साथ-साथ अन्य निर्देश जारी किए थे पर आज भी हाईवे पर शराब के ठेके सरे आम खुले नजर आते हैं। जो की कुछ सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को ठेंगा दिखा रहे हैं जालंधर फगवाड़ा हाईवे पर स्थित Eastwood village का ठेका आबकारी नीति एवं नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ा रहा है। जिस बाबत संबंधित अधिकारियों को कई बार कहा गया पर उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही।

हालांकि कुछ समय पहले आबकारी कमिश्नर पंजाब ने हाईवे पर खुले ठेकों को हटाने के लिए टीम गठित की थी पर लगता है कि टीम ने सिर्फ उन्हें ठेकों को हाईवे से हटाया है जिनकी शिकायत आई होगी। बाकी शराब के ठेके हाईवे पर वैसे ही खुले नजर आ रहे हैं। इसी तरह करतारपुर, आदमपुर और जालंधर, अमृतसर टोल प्लाजा फत्तू चक्क के पास आमने-सामने दो ठेके खुले हैं जिन्हें विभाग पता नहीं क्यों नजर अंदाज कर रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button