जालंधर, 15 जून (कबीर सौंधी) : माइंड ट्रैक कॉलेज बस्ती शेख जालंधर में भारत सरकार की तरफ से अलग-अलग स्किल डेवल पमेंट डिप्लोमा कोर्स कॉलेज में करवाए जाते हैं इसी के तहत आज 105 छात्रों को अलग-अलग डिप्लोमा कोर्सेज जो कि 1 साल 2 साल और 3 साल के हैं, आज उन्हें कॉलेज प्रांगण में सर्टिफिकेट प्रदान किए गए , बात करते हुए कॉलेज के चेयरमैन गीत रतन खैहरा ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण नैनी केयर, कुकिंग, होटल मैनेजमेंट, हॉस्पिटैलिटी, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, कंप्यूटर एप्लीकेशन, फैशन डिजाइनिंग, ब्यूटी के कोर्स, केरगिवर कि छात्रों सर्टिफिकेट प्रदान किए गए , खैहरा ने बताया कि कोरोना जो के कारण जिन बच्चों में सर्टिफिकेट नहीं बांटे जा सके थे आज उन्हें सर्टिफिकेट प्रदान किए गए हैं।
मीडिया से बात करते हुए चेयरमैन खैहरा ने बताया कि आज के युग में एजुकेशन काफी महंगी हो गई है, माइंड ट्रैक कॉलेज पिछले 15 सालों से एजुकेशन के क्षेत्र में स्किल डिटेलमेंट के कोर्सेज कम फीस पर करवा रहा है। जिसमें पूरे जालंधर जिले के अलग-अलग जगह से स्टूडेंट आ रहे हैं उन्होंने टीचरो द्वारा बच्चों की पढ़ाई पर की जा रही मेहनत के लिए टीचरों का धन्यवाद व्यक्त किया।
इस समागम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक डॉ. राज कुमार चब्बेवाल, जिला कांग्रेस कमेटी शहरी के प्रधान राजिंदर बेरी विशेष तौर पर शिरकत की, इस अवसर पर कांग्रेस कमेटी शहरी के उप-प्रधान पवन कुमार, पूर्व पार्षद जगदीश समराय, डॉ. विर्क,राजेश फिलपा,पूर्व पार्षद तरसेम लकोटरा,पूर्व पार्षद ओंकार राजीव टिक्का,पूर्व पार्षद बचन लाल, निशांत घई,वरुण भल्ला, विक्की सहदेव,विक्रम शर्मा,दीपक तहला आबादपुरा, सैफ,गुरबचन जैला, Er वंशिका, गुलशन आज़ाद भगत, नरिंदर पलवान,सोनी सब्बरवाल, भिशम्बर लाल, साहिल सहदेव सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने विशेष तौर पर शिरकत की, और समागम की शोभा को बढ़ाया।