मन, वचन व काया का सदुपयोग करना ही धर्म है : नवजीत भारद्वाज
31 जुलाई रविवार को लगाएं जाएंगे मां बगलामुखी जी को छप्पन भोग
जालंधर, 21 जुलाई (कबीर सौंधी) : मां बगलामुखी धाम नजदीक लम्मां पिंड चौंक होशियारपुर रोड़ पर स्थित गुलमोहर सिटी में धाम के संस्थापक एवं संचालक नवजीत भारद्वाज की अध्यक्षता में साप्ताहिक मां बगलामुखी हवन यज्ञ करवाया गया। सबसे पहले ब्राह्मणों ने नवग्रह, पंचोपचार, षोढषोपचार, गौरी, गणेश, कुंभ पूजन, मां बगलामुखी जी के निमति माला जाप कर आज की मुख्य यजमान राजेंद्र कत्याल से सपरिवार से पूजा अर्चना उपरांत हवन यज्ञ में आहुतियां डलवाईं।
इस यज्ञ में उपस्थित मां भक्तो को आहुतिया डलवाने के बाद नवजीत भारद्वाज ने मन, वचन व काया का विश्लेषण करते हुए कहा हमें यह तीन साधन इस शरीर के साथ प्राप्त हुए है। इसी से नरक त्रियंच मनुष्य देव गति में जहां जाना चाहे वहां हम जा सकते हैं। इसके अलावा परमात्मा पद तक प्राप्त कर सकते हैं। जितनी भी आत्मा अरिहंत बनी है व भविष्य में भी बनेगी वे भी मन वचन काया को परम विशुद्ध बनाकर बनी है। मानव को आज भी यही तीनों साधन प्राप्त है। हमने इनका महत्व नहीं समझा, हम सोचते हैं ये तो सहज में प्राप्त हो गए हैं कितु आगम अनुसार अनंत अनंत पुण्य के उदय से ही ये साधन हमें उपलब्ध होते हैं।
नवजीत भारद्वाज ने कहा कि एक नर मानव भव रूपी संसार सागर के किनारे आकर भी इसका सदुपयोग नहीं किया तो जीती बाजी हम हार जाते हैं। समझदार मानव इस भव को पाकर इसका सदुपयोग करता है ना समझ इस बहुमूल्य जीवन को कचरे की तरह दुरु प्रयोग कर फेंक देता है। हमारा कर्तव्य है हम हमेशा मन वचन काया को शुभ से शुभतम बनाने का प्रयास करें किन्ही कारणवश मोहवश मन अशुभ विचारों मे जाता हो तो पुन : उसे में लाने का प्रयास करें, मन का सदुपयोग करें।
नवजीत भारद्वाज ने बताया कि 31 जुलाई 22 दिन रविवार को मां बगलामुखी जी को प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी छप्पन भोग लगाएं जाएंगे उन्होंने सभी भक्तों से अनुरोध किया कि वह अपने अपने घर से भोग तैयार लाएं जोकि बिना लहसुन और प्याज के तैयार हो ।
इस अवसर पर श्री कंठ जज, श्वेता भारद्वाज,रोहित बहल, यज्ञदत्त,पंकज, राजेश महाजन, बावा खन्ना, मोहित बहल, संजय, बलदेव राज, रोहित भाटिया, राकेश प्रभाकर,गोपाल मालपानी, बावा जोशी, ओमकार सिंह,राकी, समीर चोपड़ा,
अश्विनी शर्मा, विक्र म भसीन, विक्रांत शर्मा, संजीव शर्मा, मानव शर्मा, राजीव, सुरेंद्र सिंह, दिशांत शर्मा, ठाकुर बलदेव सिंह, बावा जोशी, राजेंद्र कत्याल, गौरव कोहली, गितेश, गुलशन शर्मा, पूनम प्रभाकर, एडवोकेट राज कुमार, सुरेंद्र शर्मा,अमित कुमार, सुदेश शर्मा, राहुल शर्मा, रमन शर्मा, प्रशांत, सुमित, रोहित मल्होत्ना, राजन पाटनी, नीरज, प्रशांत, अजय, मनी, विनोद खन्ना, रवि कुमार, सौरव, शाम लाल, मुकेश चौधरी, संजीव शर्मा, साहिब, राजीव, दीशांत शर्मा, संजीव शर्मा,राजन शर्मा, प्रिंस, सौरभ मल्होत्रा, राकेश, प्रवीण,अनीश शर्मा, अशोक शर्मा, सुनील जग्गी , दीपक ,पंकज, प्रवीण, जसविंदर सिंह, प्रिंस, राकेश, ठाकुर बलदेव सिंह, इकबाल, प्रवीण, जसविंदर सिंह, दीपक ,सुनील जग्गी सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। आरती उपरांत प्रसाद रूपी लंगर भंडारे का भी आयोजन किया गया।