मन निर्मल होने से जीवन होगा सार्थक : नवजीत भारद्वाज
मां पितांबरा के जय जयकार से मंदिर परिसर हुआ सराबोर
सम्पूर्ण फलदाई मासिक हवन यज्ञ 26/6/2022 दिन
जालंधर, 23 जून (कबीर सौंधी) : मां बगलामुखी धाम नजदीक लम्मां पिंड चौंक होशियारपुर रोड़ पर स्थित गुलमोहर सिटी में धाम के संस्थापक एवं संचालक नवजीत भारद्वाज की अध्यक्षता में साप्ताहिक मां बगलामुखी हवन यज्ञ करवाया गया। सबसे पहले ब्राह्मणों ने नवग्रह, पंचोपचार, षोढषोपचार, गौरी, गणेश, कुंभ पूजन, मां बगलामुखी जी के निमित माला जाप कर आज के मुख्य यजमान पारस कश्यप सपरिवार से पूजा अर्चना उपरांत हवन यज्ञ में आहुतियां डलवाईं ।
इस यज्ञ में उपस्थित मां भक्तो को आहुतिया डलवाने के बाद नवजीत भारद्वाज ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि लोग भौतिक युग में नैतिक दायित्वों को छोड़ कर गलत कार्यों में व्यस्त हो गए हैं। हर किसी को चाहिए कि जीवों पर दया करे और सदकर्म करे। अगर जीवों पर दया नहीं करेंगे और गलत कार्यों में लिप्त रहेंगे तो इसका परिणाम हमें इसी धरती पर और यहीं मिलना है उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म का संदेश जियो और जीने दो का ही रहा है। जीवों की रक्षा करना, उन पर दया करना ही परम धर्म है।
हमें अपने मानव जीवन में अहिंसा को अपनाना होगा। तभी धर्म ,समाज, जीवों की रक्षा हो सकती है। शाकाहारी भोजन को अपनाना है। नवजीत भारद्वाज ने कहा कि मनुष्य का मन सदा माया के पीछे भागता है, यदि हमने उस मन को माया से मोड़कर सदमार्ग की ओर लगा दिया तो हमारा मन निर्मल हो जाएगा, जिससे हमारा जीवन सार्थक हो जाएगा। हमें चौरासी लाख योनियों से छुटकारा पाने के बाद भगवान की असीम कृपा से यह मनुष्य तन मिला है। हमें भोग-विलास में इस तन को नष्ट न करके इसे सार्थक करना है।
इस अवसर पर श्रीकंठ जज, श्वेता भारद्वाज, निर्मल शर्मा,बाबा जोगिंदर सिंह,मनीष शर्मा,अश्विनी शर्मा धूप वाले, विनोद लूथरा,रोहित बहल ,यज्ञदत्त,पंकज,राजेश महाजन,बावा खन्ना, मोहित बहल,संजय, बलदेव राज, रोहित भाटिया,राकेश प्रभाकर,गोपाल मालपानी, बावा जोशी, ओमकार सिंह,राकी, समीर चोपड़ा, अश्विनी शर्मा, विक्रांत शर्मा,संजीव शर्मा, मानव शर्मा, बावा खन्ना, राजीव, सुरेंद्र सिंह, दिशांत शर्मा, ठाकुर बलदेव सिंह, बावा जोशी, राजेंद्र कत्याल, गौरव कोहली, गितेश, गुलशन शर्मा, पूनम प्रभाकर,
एडवोकेट राज कुमार, चंद्रशेखर, सुरेंद्र शर्मा,अमित कुमार, सुदेश शर्मा, राहुल शर्मा, रमन शर्मा, प्रशांत, सुमित,राजेश महाजन, रोहित मल्होत्रा, राजन पाटनी, नीरज, प्रशांत, अजय, मनी, विनोद खन्ना, रवि कुमार, सौरव, शाम लाल, मुकेश चौधरी,साहिब, राजीव, दीशांत शर्मा, राजन शर्मा, प्रिंस, सौरभ मल्होत्रा, राकेश, प्रवीण,अनीश शर्मा, अशोक शर्मा, सुनील जग्गी , दीपक ,पंकज,प्रवीण, प्रवीण, प्रिंस, ,राकेश, ठाकुर बलदेव सिंह, इकबाल,प्रवीण, जसविंदर सिंह,दीपक ,सुनील जग्गी सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। आरती उपरांत प्रसाद रूपी लंगर भंडारे का भी आयोजन किया गया।