ईश्वर की भक्ति करने पर मन को मिलती शांति : नवजीत भारद्वाज
मां भद्रकाली जी के जयंती के अवसर पर हवन यज्ञ में विशेष आहुतियां डाली गई
मां बगलामुखी धाम में सम्पूर्ण फलदाई मां बगलामुखी जी का हवन यज्ञ 29/5/2022 दिन रविवार को
श्री शनिदेव जन्मोत्सव पर विशेष हवन यज्ञ सोमवार 30/5/2022 दिन सोमवार को
जालंधर, 26 मई (कबीर सौंधी) : मां बगलामुखी धाम नजदीक लम्मां पिंड चौंक होशियारपुर रोड़ पर स्थित गुलमोहर सिटी में धाम के संस्थापक एवं संचालक नवजीत भारद्वाज की अध्यक्षता में साप्ताहिक मां बगलामुखी हवन यज्ञ करवाया गया। सबसे पहले नवग्रह, पंचोपचार, षोढषोपचार, गौरी, गणेश, कुंभ पूजन, मां बगलामुखी के निमित्त मंत्र माला जाप कर मुख्य यजमान अमित कुमार, जीवन ज्योति एवं मधुकर कत्याल से सपरिवार पूजा अर्चना उपरांत हवन यज्ञ में आहुतियां डलवाईं ।
हवन यज्ञ में आहुतियां डालते हुए धाम के संस्थापक व संचालक नवजीत भारद्वाज व अन्य
इस यज्ञ में उपस्थित मां भक्तो को आहुतियां डलवाने के बाद नवजीत भारद्वाज ने सभी मां भक्तो को कहा कि आज अधिकतर लोग स्वार्थवश ईश्वर की भक्ति के बजाय ऐश्वर्य में पड़ गए हैं। लोग भौतिक वस्तुओं की कामना तो करते हैं, लेकिन अपनी अंतरात्मा की आवाज को पहचान नहीं पाते। यही कारण है कि उनके मन में सदैव अशांति रहती है। शांति की प्राप्ति के लिए ईश्वर से लगाव जरूरी है। उन्होंने कहा कि लोग ईश्वर की भक्ति नहीं करते, उपासना नहीं करते।
इसके लिए यह भी समझना होगा कि वास्तव में ईश्वर का सही स्वरूप क्या है। जैसे मधुमक्खी यदि प्लास्टिक के फूलों पर बैठे, तो उसे वहां से रस नहीं मिलता। इस दृष्टांत के अनुसार अगर आप ईश्वर की पूजा बिना भक्ति और श्रद्धा के कर रहे हैं तो सोचिए वह लाभ कैसे मिलेगा, जो ईश्वर की पूजा, उपासना करने से मिल सकता है। इसलिए असली ईश्वर को पहचानें।
इस अवसर पर रोहित भाटिया, समीर कपूर,विक्रम भसीन, अमरेंद्र कुमार शर्मा, राकेश प्रभाकर,गोपाल मालपानी, बावा जोशी, ओमकार सिंह,राकी, समीर चोपड़ा, अश्विनी शर्मा, विक्रांत शर्मा,संजीव शर्मा, रोहित बहल, मोहित बहल, पंकज, मंजीत सैनी, राजेश महाजन, मानव शर्मा, बावा खन्ना, राजीव, सुरेंद्र सिंह,
दिशांत शर्मा,अशोक शर्मा, राकेश, ठाकुर बलदेव सिंह, बावा जोशी, राजेंद्र कत्याल, गौरव कोहली, गितेश, गुलशन शर्मा, पूनम प्रभाकर, एडवोकेट राज कुमार,अमरेंद्र शर्मा, चंद्रशेखर, सुरेंद्र शर्मा,अमति कुमार, सुदेश शर्मा, पंकज उपाध्याय, राहुल शर्मा, रमन शर्मा, प्रशांत, सुमित, संजीव शर्मा, राजेश महाजन,मानव शर्मा,राकेश शर्मा, रोहित मल्होत्रा, राजन पाटनी, नीरज, प्रशांत, अजय, मनी, बावा खन्ना, रवि कुमार,सौरभ,
रोहित बहल, शाम लाल, जोगिंदर सिंह, ठाकुर बलदेव सिंह, मुकेश चौधरी,साहिब, मंजीत कौर, राजीव, दीशांत शर्मा, राजन शर्मा, प्रिंस,सौरभ मल्होत्रा, राकेश, रोहित बहल, प्रवीण, दीपक, अनीश शर्मा, अशोक शर्मा, सुनील जग्गी , दीपक ,पंकज,प्रवीण , पप्पू सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। आरती उपरांत प्रसाद रूपी लंगर भंडारे का आयोजन भी किया गया।