जालंधर (अमनदीप सिंह) : मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नजदीक लम्मां पिंड चौक में श्री शनिदेव महाराज के निमित्त श्रृंखलाबद्ध हवन यज्ञ का आयोजन मंदिर परिसर में किया गया। मां बगलामुखी धाम के संचालक एवं संस्थापक नवजीत भारद्वाज ने बताया कि पिछले 11 वर्षों से श्री शिनदेव महाराज के निमित्त हवन यज्ञ जो कि नाथां बगीची जेल रोड़ में हो रहा था इस महामारी के कारण वश अल्पविराम आ गया था अब यह हवन पिछले लगभग 5 महीने से मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी में आयोजित किया जा रहा है।
सर्व प्रथम वैदिक रीति अनुसार गौरी गणेश, नवग्रह, पंचोपचार, षोडशोपचार, कलश, पूजन उपरांत पंडित अविनाश गौतम एवं पंडित पिंटू शर्मा ने मुख्य यजमान सानवी,राज चौधरी से हवन यज्ञ में आहुतियां डलवाई। इस सप्ताह श्री शनिदेव महाराज के जाप उपरांत मां बगलामुखी जी के निमित्त भी माला मंत्र जाप एवं हवन यज्ञ में विशेष रूप आहुतियां डाली गई।
हवन-यज्ञ की पूर्णाहुति के उपरांत नवजीत भारद्वाज ने आए हुए भक्तों से अपनी बात कहते हुए कहा कि हमें यह शरीर परमात्मा की कृपा से पुण्य कार्य करने के लिए मिला है। पुण्य आत्माएं निश्चित ही परमात्मा को प्राप्त करती हैं। उन्होने कहा कि मित्र के साथ कभी छल कपट का व्यवहार मत करो। परस्पर एक-दूसरे के हित का संकल्प करो।
हवन यज्ञ में आहुतियाँ डालते हुए धाम के संस्थापक व संचालक नवजीत भारद्वाज व अन्य
नवजीत भारद्वाज ने कहा कि आनंद देने वाले कार्यो के लिए समय अवश्य निकालें। सिर्फ चक्की पीसने के लिए आपने संसार में जन्म नहीं लिया है। उचित समय पर जीवन का आनंद भी लेना चाहिए। कुछ कार्य हमें प्रतिदिन करने चाहिए और कुछ कार्य जब अनुकूलता हो, तब करने चाहिए। उन्होंने बताया कि सभी के पास अपने-अपने काम हैं। फालतू समय किसी के पास भी नहीं है। फिर भी जो आवश्यक कार्य होते हैं उसके लिए समय निकालना ही पड़ता है।
जैसे कहीं शादी विवाह में जाना होता है। किसी रोगी की सेवा करने के लिए जाना पड़ता है। शापिंग के लिए जाना पड़ता है आदि। उन्होंने कहा कि जिन कार्यो को आप आवश्यक समझते हैं, उनके लिए आप समय निकालते हैं। जिन कार्यो को आप आवश्यक नहीं मानते, उनके लिए समय नहीं निकालते और टालते रहते हैं कि चलो फिर कभी देखा जाएगा। कभी समय मिलेगा, तो कर लेंगे। मगर, उस आनंद के लिए हमें शनिदेव महाराज की भक्ति का समय अवश्य निकलना चाहिए। हवन यज्ञ के दौरान सोशल डिस्टेंस एवं सैनेटाइज़ेशन का खा़स ध्यान रखा गया। इस अवसर पर मन्नु छाबड़ा, बंटी,समीर चोपड़ा,
गुलशन शर्मा,मनीष शर्मा,अश्विनी शर्मा धूप वाले, विनोद लूथरा, संजीव शर्मा,बलजिंदर सिंह ,रोहित बहल ,यज्ञदत्त, अवतार सिंह,पंकज,राजेश महाजन,बावा खन्ना, मोहित बहल,पुनीत डोगरा,संजय, सोनू छाबड़ा, नवीन, विकास अग्रवाल, जसबीर कौर,दिशांत शर्मा,अशोक शर्मा, प्रिंस, ,राकेश, ठाकुर ,पूजा,शुभम,बलदेव सिंह,गनेश कुमार, सुरेंद्र सिंह, मुकेश चौधरी,इकबाल,प्रवीण,दीपक ,सुनील जग्गी सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। आरती उपरांत प्रसाद रूपी लंगर भंडारे का भी आयोजन किया गया।