हवन यज्ञ में मंत्रोच्चार करना एवं सुनना साधना का प्रतीक : नवजीत भारद्वाज
लोहड़ी पर्व पर विशेष आहुतियां डाली गई
मां भक्तों ने हवन-यज्ञ अग्नि में देवी देवताओं के दर्शन किए
जालंधर, 13 जनवरी (बादल गिल) : मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नजदीक लम्मां पिंड चौंक होशियारपुर रोड़ पर स्थित धाम के संस्थापक एवं संचालक नवजीत भारद्वाज की अध्यक्षता में साप्ताहिक मां बगलामुखी हवन यज्ञ करवाया गया। सबसे पहले पं. पिंटू शर्मा एवं अविनाश गौतम ने नवग्रह, पंचोपचार, षोढषोपचार, गौरी, गणेश, कुंभ पूजन, मां बगलामुखी जी के निमति मंत्र माला जाप कर आज के मुख्य यजमान सीमा गल्होत्रा, हिमांशु गल्होत्रा ने सपरिवार पूजा अर्चना उपरांत हवन यज्ञ में आहुतियां डलवाईं । इस यज्ञ में उपस्थित मां भक्तो को आहुतिया डलवाने के बाद नवजीत भारद्वाज ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वैसे तो मां की भाक्त के लिए हर एक दिन शुभ होता है परंतु मां पितांबरा मां बगलामुखी जी की प्रसन्नता हेतु वीरवार के दिन किया गया
हवन यज्ञ में आहुतियाँ डालते हुए धाम के संस्थापक व संचालक नवजीत भारद्वाज व अन्य
हवन यज्ञ जीवन के हर क्षेत्र में नई ऊर्जा प्रदान करता है तथा अपने भक्तों के परिवारों पर भी मंगलो की वर्षा करता है उन्होने कहा कि हवन यज्ञ से प्रकृति जागृत होती है अच्छे कार्य करने से अच्छा फल मिलता है। हवन यज्ञ में मंत्रोच्चारण करना एवं सुनना साधना का प्रतीक है इससे वातावरण के साथ साथ आत्मा की शुद्धि होती है। यह नकारात्मक भावों को दूर करता है। इन वचनों से आए हुए सभी मां भक्तों से बात साझां करते हुए नवजीत ने बताया कि जालंधर में सभी मां भक्तों के सहयोग से उभरा यह आस्था स्थल मां बगलामुखी धाम में आने वाले सभी भक्तजनों के मन की मुराद पूरी करता है । इसलिए मां भक्तों का मां बगलामुखी धाम आकर पूजन पूजा अर्चना आराधना करना अपनी दिनचर्या का अंग बना चुका है ।
अपनी बात को विस्तार देते हुए नवजीत भारद्वाज ने बताया कि धार्मिकता मनुष्य को संसारिक बुराइयों से दूर रखती है जिससे उसके परिवार जन भी जीवन के हर क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करते हैं ।आज लोहड़ी पर्व पर हवन-यज्ञ में विशेष आहुतियां डाली गई।आज यज्ञ में उपस्थित मा भक्तों ने हवन-यज्ञ की अग्नि में अनेकानेक देवी देवताओं के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त किया।मंदिर परिसर में कोविड 19 की डायरैकशन अनुसार सोशल डिस्टेंस एवं सैनेटाइज़ेशन, मास्क इत्यादि का विशेष ध्यान रखा गया।
इस अवसर पर गुरबाज सिंह, बलजिंदर सिंह, एडवोकेट राज कुमार, राकेश, दिशांत, राकेश महाजन, मुकेश चौधरी,जसविंदर सिंह, सुरेंद्र सिंह, राजेन्द्र कत्याल, संजीव शर्मा, शेखर सेठ, मधुकर कत्याल,मानव शर्मा, अभिलक्षय चुघ, अशोक शर्मा, सुरेंद्र, सौरभ मल्होत्ना, राजेश मैहता, दीलीप कुमार, नीटू,साहिल, मनोज चढ्ढा, दिशांत, संजीव, गितेश, यज्ञदत्त, अश्वनी शर्मा, बावा खन्ना, राजीव, राकेश, ठाकुर बलदेव सिंह, विनोद खन्ना, लक्की, सुनील जग्गी, प्रिंस, दिनेश चौधरी, रवि कुमार,विजय गुप्ता,पंकज, मानव शर्मा, दीपक सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। आरती उपरांत प्रसाद रूपी लंगर भंडारे का भी आयोजन किया गया।