इंसान को अपने जीवन में दूसरों के प्रति परोपकार की भावना रखनी चाहिए : नवजीत भारद्वाज
4 दिसंबर को शनि अमावस्या पर विशेष हवन-यज्ञ का आयोजन किया जाएगा
जालंधर, 02 दिसंबर (कबीर सौंधी) : मां बगलामुखी धाम नजदीक लम्मां पिंड चौंक होशियारपुर रोड़ पर स्थित गुलमोहर सिटी में धाम के संस्थापक एवं संचालक नवजीत भारद्वाज की अध्यक्षता में साप्ताहिक मां बगलामुखी हवन यज्ञ करवाया गया।
सबसे पहले पं. अविनाश गौतम एवं पं. पिंटू शर्मा ने नवग्रह, पंचोपचार, षोढषोपचार, गौरी, गणेश, कुंभ पूजन, मां बगलामुखी के निमित्त माला जाप कर मुख्य यजमान समीर कपूर से सपरिवार पूजा अर्चना उपरांत हवन यज्ञ में आहुतियां डलवाईं । इस यज्ञ में उपस्थित मां भक्तो को आहुतियां डलवाने के बाद नवजीत भारद्वाज ने आए हुए मां भक्तों से अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सत्संग और सेवा प्रभु प्राप्ति के दो साधन हैं।
सेवा ही सच्चा धर्म है एवं निष्काम साधना ही प्रभु की सच्ची पूजा है। जब आप दूसरों के हित और कल्याण की सोचते हैं तो धर्म कमाते हैं। जिस मनुष्य के दिल में दूसरों की सेवा का ध्यान व दर्द नहीं होता। वह इंसान प्रभु का प्रिय कभी नहीं बन सकता। इसलिए इंसान को अपने जीवन में दूसरों के प्रति परोपकार की भावना रखनी चाहिए, ताकि हमारे भीतर अहंकार खत्म हो सके और हम अपने प्रति जागरूक हो सकें। उन्होंने कहा कि महापुरुष ही हमें हमारा मूल बताकर उससे जुड़ने की युक्ति बताते हैं और उनके बताए रास्ते पर चलकर हम अपने मूल के साथ मिल सकते हैं।
इस अवसर पर श्री कंठ जज,एडवोकेट राज कुमार, राकेश प्रभाकर, विवेक शर्मा, मुनीश शर्मा,रोहित बहल, मुनीश शर्मा, मुकेश चौधरी, मधुकर कत्याल, मोहित बहल, राजेन्द्र कत्याल, अभिलक्षय चुघ, अशोक शर्मा, सुरेंद्र, राजेश मैहता, दीलीप कुमार, नीटू,साहिल, मनोज चढ्ढा, दिशांत, संजीव, राजेश महाजन,
गितेश, यज्ञदत्त, अश्वनी शर्मा, मानव शर्मा, बावा खन्ना, राजीव, राकेश, ठाकुर बलदेव सिंह, विनोद खन्ना, लक्की, सुनील जग्गी, प्रिंस, दिनेश चौधरी, पंकज,मानव शर्मा,दीपक सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। आरती उपरांत प्रसाद रूपी लंगर भंडारे का भी आयोजन किया गया।