गोपाष्टमी महोत्सव पर मंदिर परिसर में गौ माता की विशेष पूजा अर्चना
जब तक शरीर सलामत है अच्छे कर्म करें : नवजीत भारद्वाज
जालंधर, 11 नवंबर (कबीर सौंधी) : मां बगलामुखी धाम नजदीक लम्मां पिंड चौंक होशियारपुर रोड़ पर स्थित गुलमोहर सिटी में धाम के संस्थापक एवं संचालक नवजीत भारद्वाज की अध्यक्षता में साप्ताहिक मां बगलामुखी हवन यज्ञ करवाया गया। सबसे पहले पं. अविनाश गौतम एवं पं. पिंटू शर्मा ने नवग्रह, पंचोपचार, षोढषोपचार, गौरी, गणेश, कुंभ पूजन, मां बगलामुखी के निमित्त माला जाप कर मुख्य यजमानो विक्रम भसीन से सपरिवार पूजा अर्चना उपरांत हवन यज्ञ में आहुतियां डलवाईं ।
इस यज्ञ में उपस्थित मां भक्तो को आहुतियां डलवाने के बाद नवजीत भारद्वाज ने आए हुए मां भक्तों से अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आजकल लोगों में स्वार्थ बढ़ता जाता है। ऐसा प्राय: सभी लोगों का अनुभव है। पहले जो लोग आपस में संबंध रखते थे, वे आनंद प्राप्ति के लिए रखते थे और आनंद तब मिलता है, जब दो व्यक्ति एक दूसरे की सेवा करें। एक दूसरे पर विश्वास रखें। परंतु आजकल तो जो संबंध बनाए जाते हैं, वे इन कारणों से नहीं, बल्कि अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए बनाए जाते हैं। इसी कारण से वो संबंध बहुत अधिक समय तक टिकते भी नहीं हैं।
नवजीत भारदज ने कहा कि स्वार्थ के कारण शीघ्र ही संबंध बनते हैं और शीघ्र ही टूट भी जाते हैं। यदि किन्हीं दो लोगों में लंबा संबंध चलता है तो समझ लीजिएगा, कि उन दोनों में परस्पर एक-दूसरे के प्रति ईमानदारी विश्वास और सम्मान की भावना वास्तव में है। ऐसी स्थिति में ही वास्तविक आनंद मिलता है अन्यथा दो-चार दिन का दिखावा तो सारी दुनिया कर ही रही है। दिखावे का जीवन, वास्तविक जीवन नहीं है। वास्तविक जीवन व्यतीत करें। एक दूसरे के प्रति ईमानदारी, विश्वास और सम्मान की भावना रखें।
आज गोपाष्टमी महोत्सव पर मंदिर परिसर में गौ माता की विशेष पूजा अर्चना कर गौ माता को चांदी की चेन, चांदी के सिंग व खुर अर्पित किए गए। सभी समूह सेवादारों सपरिवार मिलकर गौ माता का पूजन अर्चन किया तथा अपनी एवं अपने परिवार तथा समाज कल्याण के लिए कामना करते हुए प्रभू भजन किया। गौ माता एवं गोपाल भगवान श्री कृष्ण जी के जय घोष से सारा मंदिर परिसर गूंज रहा था। बहुत ही मनमोहक दृश्य था
इस अवसर पर श्री कंठ जज,एडवोकेट राज कुमार,राकेश प्रभाकर, विवेक शर्मा, रमाकांत शर्मा, रोहित बहल, बावा जोशी, अमरेंद्र कुमार शर्मा, मुकेश चौधरी, मोहित बहल,राजेन्द्र कत्याल, अभिलक्षय चुघ,अशोक शर्मा, जसविंदर सिंह, गुरबाज सिंह, गुलशन शर्मा, संजीव, राजेश महाजन, गितेश, यज्ञदत्त, अश्वनी शर्मा, मानव शर्मा, बावा खन्ना, राजीव, राकेश, ठाकुर बलदेव सिंह, लक्की, सुनील जग्गी, प्रिंस, दिनेश चौधरी, पंकज,मानव शर्मा,दीपक सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। आरती उपरांत प्रसाद रूपी लंगर भंडारे का भी आयोजन किया गया।