हक हलाल की कमाई खाओ क्योंकि यदि शुद्ध अन्न होगा तो ही शुद्ध मन होगा : नवजीत भारद्वाज
शनि महाराज के निमित्त हवन यज्ञ का आयोजन प्रत्येक शनिवार को शाम को 7 बजे से 8 बजे तक
जालंधर, (कबीर सौंधी) : मां बगलामुखी धाम नजदीक लम्मां पिंड चौंक होशियारपुर रोड़ पर स्थित गुलमोहर सिटी में धाम के संस्थापक एवं संचालक नवजीत भारद्वाज की अध्यक्षता में साप्ताहिक मां बगलामुखी हवन यज्ञ करवाया गया। सबसे पहले पं. अविनाश गौतम एवं पं. पिंटू शर्मा ने नवग्रह, पंचोपचार, षोढषोपचार, गौरी, गणेश, कुंभ पूजन, मां बगलामुखी के निमित माला जाप कर मुख्य यजमानो से सपरिवार पूजा अर्चना उपरांत हवन यज्ञ में आहुतियां डलवाईं । इस यज्ञ में उपस्थित मां भक्तो को आहुतियां डलवाने के बाद नवजीत भारद्वाज ने कहा कि हवन यज्ञ के बिना न तो परमात्मा की प्राप्ति हो सकती और न ही मोह माया से छुटकारा मिल सकता हैं।
संतों की वाणी जीवन में फैले अज्ञानता रूपी अंधकार को दूर कर परमात्मा के करीब पहुंचाती हैं। संत वचन हमेशा लोक कल्याण के लिए ही निकलते हैं। इस लिए मानव को चाहिये कि वह जग मंगल व सांसारिक बंधनो से मुक्ति के लिए संतो की वाणी को आत्मसात करें। श्रेष्ठ मानव जीवन में ईश्वर प्राप्ति के लिए सत्संग से अच्छा कोई दूसरा सरल माध्यम नहीं हो सकता। नवजीत भारदज ने कहा कि मन से वचन से कर्म से किसी को दुख मत दो। संतो की शरणाई करो उनकी संगत करो ताकि हर पल हमें चेतावनी मिलती रहे। उन्होंने कहा कि हक हलाल की कमाई खाओ क्योंकि यदि शुद्ध अन्न होगा तो ही शुद्ध मन होगा।
शुद्ध मन शुद्ध विचार उत्पन्न करेगा। उन्होंने बताया कि सुधार करने में कभी देरी नहीं होती। जित चेते तित सवेरा। अच्छाई शुरू करने के लिए किसी घड़ी का इंतजार मत करो। इस अवसर पर भजनों का दौर भी शुरू हुआ जिसमें ‘यदि भला किसी का कर ना सको तो बुरा किसी का मत करन ‘ एवं “रोयो रोयो ना नैनो अपना किया भरना पिया” इत्यादि भजन गाकर सगंत को भाव विभोर कर दिया उन्होने कहा कि संतों के वचन हमेशा मानव कल्याण के लिए ही होते हैं। हवन यज्ञ के दौरान सोशल डिस्टेंस एवं सैनेटाइज़ेशन का खा़स ध्यान रखा गया।
इस अवसर पर बावा जोशी, राकेश प्रभाकर, अमरेंद्र कुमार शर्मा, एडवोकेट राज कुमार, पंकज उपाध्याय, गुन्नू, मुकेश चौधरी, मोहित बहल, विक्रम भसीन, अभिलक्षय चुघ,अशोक शर्मा, जसविंदर सिंह, गुरबाज सिंह, गुलशन शर्मा, संजीव,पंकज उपाध्याय, श्रीगोपाल मालपानी, राजेश महाजन,गुरबाज सिंह, गितेश, यज्ञदत्त,अश्वनी शर्मा, मानव शर्मा, बावा खन्ना, रोहित बहल, मानवी भार्गव, राजीव, राकेश, ठाकुर बलदेव सिंह, लक्की,सुनील जग्गी, प्रिंस, अशोक शर्मा,दिनेश चौधरी, पंकज, पप्पू, दीपक सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। आरती उपरांत प्रसाद रूपी लंगर भंडारे का भी आयोजन किया गया।