गुरु से कपट कभी नहीं करना चाहिए : नवजीत भारद्वाज
शनि अमावस्या पर विशेष आलौकिक हवन-यज्ञ 14 अक्टूबर को
जालंधर, 07 अक्तूबर (कबीर सौंधी) : मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नजदीक लम्मां पिंड चौक में श्री शनिदेव महाराज के निमित्त श्रृंखलाबद्ध हवन यज्ञ का आयोजन मंदिर परिसर में किया गया। मां बगलामुखी धाम के संचालक एवं संस्थापक नवजीत भारद्वाज ने बताया कि पिछले 11 वर्षों से श्री शनिदेव महाराज के निमित्त हवन यज्ञ जो कि नाथां बगीची जेल रोड़ में हो रहा था इस महामारी के कारण वश अल्पविराम आ गया था अब यह हवन पिछले लगभग 28 महीने से मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी में आयोजित किया जा रहा है।
सर्व प्रथम मुख्य यजमान से वैदिक रीति अनुसार गौरी गणेश, नवग्रह, पंचोपचार, षोडशोपचार, कलश, पूजन उपरांत ब्राह्मणों द्वारा मुख्य यजमान अमरेंद्र कुमार शर्मा से हवन-यज्ञ में आहुतियां डलवाई। इस सप्ताह श्री शनिदेव महाराज के जाप उपरांत मां बगलामुखी जी के निमित्त भी माला मंत्र जाप एवं हवन यज्ञ में विशेष रूप आहुतियां डाली गई। हवन-यज्ञ की पूर्णाहुति के उपरांत नवजीत भारद्वाज ने आए हुए भक्तों से अपनी बात कहते हुए कहा कि गुरु से कपट और मित्र से चोरी नहीं करना चाहिए। अन्यथा इसका परिणाम भोगना पड़ता है। उन्होंने कहा कि संत और भगवान से दूर रहेंगे, तो विलासिता रूपी भूख बढ़ती ही जाएगी।
जीवन के प्रत्येक कर्म को परमात्मा को समर्पित करना चाहिए। यदि ऐसा करेंगे, तो हमें अवश्य ही सफलता जीवन में हर समय प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि ‘शुद्ध भक्ति’ का अर्थ है शुभ-बुद्धि, यानी वह बुद्धि जो निरंतर शुभ के साथ संलग्न रहे। अगर व्यक्ति की बुद्धि शुभ के साथ संलग्न न रहे, तो मनुष्य पशु से भी गया-गुजरा हो जाएगा। फिर उसके पतन को कोई नहीं रोक सकता और अगर भक्ति के साथ शुभ बुद्धि है, तो वह अवश्य ही परमभक्ति है। तुम्हें याद रखना चाहिए कि परमात्मा बहुत ही बुद्धिमान है और परमज्ञानी है।
इस अवसर पर श्रीकंठ जज, जोगिंदर सिंह, राकेश प्रभाकर,अमरजीत सिंह, मुनीश शर्मा, संजीव शर्मा, अिश्वनी शर्मा, गुलशन शर्मा, अरु ण, सोनू मल्होत्रा, किशोर शर्मा,पंकज, राजेश महाजन, बावा खन्ना, मोहित बहल, अशोक शर्मा,संजय, बलदेव राज,बावा जोशी,मानव शर्मा, राजीव, दिशांत शर्मा, ठाकुर बलदेव सिंह, पूनम प्रभाकर, एडवोकेट राज कुमार, सुरेंद्र शर्मा,अमित कुमार, सुदेश शर्मा, राहुल शर्मा, रमन शर्मा, प्रशांत, सुमित, रोहित मल्होत्रा, नीरज, प्रशांत संजीव शर्मा, राजन शर्मा, प्रिंस, सौरभ मल्होत्रा, राकेश, प्रवीण,अनीश शर्मा, , सुनील जग्गी सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। आरती उपरांत प्रसाद रूपी विशाल लंगर भंडारे का भी आयोजन किया गया।