जालंधर (दृव टकियार) : मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नजदीक लम्मां पिंड चौक में श्री शनिदेव महाराज के निमित्त श्रृंखलाबद्ध हवन यज्ञ का आयोजन मंदिर परिसर में किया गया। मां बगलामुखी धाम के संचालक एवं संस्थापक नवजीत भारद्वाज ने बताया कि पिछले 11 वर्षों से श्री शनिदेव महाराज के निमित्त हवन यज्ञ जो कि नाथां बगीची जेल रोड़ में हो रहा था।
हवन यज्ञ में आहुतियाँ डालते हुए धाम के संस्थापक व संचालक नवजीत भारद्वाज व अन्य
इस महामारी के कारण वश अल्पविराम आ गया था अब यह हवन पिछले लगभग 5 महीने से मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी में आयोजित किया जा रहा है। सर्व प्रथम मुख्य यजमान श्वेता भारद्वाज से वैदिक रीति अनुसार गौरी गणोश, नवग्रह, पंचोपचार, षोडशोपचार, कलश, पूजन उपरांत पंडित अविनाश गौतम एवं पंडित पिंटू शर्मा ने आए हुए सभी भक्तों से हवन-यज्ञ में आहुतियां डलवाई ।
इस सप्ताह श्री शनिदेव महाराज के जाप उपरांत मां बगलामुखी जी के निमित्त भी माला मंत्र जाप एवं हवन यज्ञ में विशेष रूप आहुतियां डाली गई। हवन-यज्ञ की पूर्णाहुति के उपरांत नवजीत भारद्वाज ने आए हुए भक्तों से अपनी बात कहते हुए अहिंसा, व्यसन मुक्ति, शाकाहार, बेटी बचाओ तथा स्वच्छ भारत महा अभियान बारे जागरुक किया। उन्होने कहा कि जीव रक्षा के साथ आत्म रक्षा भी जरूरी है।
उन्होंने कहा कि सदैव शाकाहारी भोजन करें। हिंसा कर दूसरे के मांस को खाना अपने पेट को श्मशान बनाने जैसा निदंनीय कार्य है। नवजीत भारदज ने भक्तो को अहिंसा, व्यसन मुक्ति, शाकाहार, बेटी-बचाओ व स्वच्छ भारत अभियान का पालन करने की शपथ दिलाई। उन्होने कहा कि मनुष्य को अपने जीवन में अहंकार से दूर रहना चाहिए। अहंकार मनुष्य को अच्छाइयों से दूर ले जाता है। उन्होंने कहा कि कलियुग में जहां कई प्रकार से पाप बढ रहे है। ऐसे में लोगों को चाहिए वे इन पापों से दूर रहें तथा भक्ति के मार्ग पर चलेंगे। आखिर में नवजीत भारदज ने कहा कि आदमी दुखी है, चाहे वह अमीर हो या गरीब। सुखी कोई नहीं है।
लेकिन दुख का सामना करना होगा। उससे लड़ना होगा, तभी इंसान सुखी रह पाएगा। उन्होने कहा जीवन में खुशियां तभी आएगी, जब परिवार में सुखी है। परिवार सुखी रहेगा, तो समाज देश सुखी होगा। इस मंत्र को लोगों को समझना होगा। आज हर कोई कहता है कि वह दुखी है। संसार में कौन दुखी नहीं है। इस अवसर पर गुलशन शर्मा, श्री कंठ जज, गौरव कोहली, अमरजीत सिंह,संजीव शर्मा, अश्विनी शर्मा,कमल, मुकेश चौधरी, डा.जसबीर अरोड़ा, दीपक अग्रवाल, मुनीश शर्मा, मोहित बहल, यज्ञदत्त, अमरेंद्र ,पंकज, राजेश महाजन, गुरबाज सिंह,मानव शर्मा, बावा खन्ना, अमित मल्होत्ना,
सोनू छाबड़ा, विकास अग्रवाल, प्रदीप शर्मा,राजीव, राजन शर्मा, दिशांत शर्मा,अशोक शर्मा, प्रिंस, यज्ञदत्त, राकेश, ठाकुर बलदेव सिंह, प्रवीण,दीपक , पुनीत शर्मा,गौरव जैन,अनीश शर्मा, संजीव राणा, सुनील जग्गी सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
सैनीटाइजेशन एवं सोशल डिस्टेंस का खास ध्यान रखा गया। आरती उपरांत प्रसाद रूपी लंगर भंडारे का भी आयोजन किया गया।