जालंधर, 16 फरवरी (कबीर सौंधी) : मां बगलामुखी धाम नजदीक लम्मां पिंड चौंक होशियारपुर रोड़ पर स्थित गुलमोहर सिटी में धाम के संस्थापक एवं संचालक नवजीत भारद्वाज की अध्यक्षता में मासिक मां बगलामुखी हवन यज्ञ करवाया गया। सबसे पहले ब्राह्मणों ने नवग्रह, पंचोपचार, षोढषोपचार, गौरी, गणेश, कुंभ पूजन, मां बगलामुखी जी के निमति मंत्र माला जाप उपरांत मुख्य यजमान राकेश जोशी, सुरेंद्र जोशी, समीर कपूर एवं मोनिका कपूर से सपरिवार पूजा अर्चना उपरांत हवन यज्ञ में आहुतियां डलवाईं । इस यज्ञ में उपस्थित मां भक्तो को आहुतिया डलवाने के बाद नवजीत भारद्वाज ने शिव भगवान के बारे में अपने विचार दिए उन्होने कहा कि भक्तजनों के कष्ट व उनकी कठिनाइयों को अपने ऊपर धारण कर उन्हें सुख सुविधा प्रदान करते हैं शिव।
उन्होने कहा कि जो लोग देवा दी देव महादेव भोलेनाथ शिव का नाम लेकर नशे आदि का सेवन करके भोलेनाथ को महिमामंडित करते हैं यह धर्म संवत नही है शिव तो अपने भक्तों के किसी भी प्रकार के कष्ट को हरने वाले एवं हलाहल विष को धारण करके सृष्टि को संघार से बचाने वाले महादेव है,अपने भक्तों के जगह खुद विषपान कर करने वाले भोले नाथ तो तो अपने भक्त की आदि व्याधियों का नाश करने वाले हैं नकारात्मक सोच वाले लोग धार्मिक ग्रंथों और बुजुर्गों के कहे वचनों को अपनी सुविधा अनुसार अर्थ का अनर्थ कर अपना मतलब निकालते हैं।
उन्होंने हवन यज्ञ की अग्नि,वायु शुद्धता, शंख एवं मंदिर की घंटी (घड़ीयाल) आदि के बारे में सम्पूर्ण रूप से बताया और हवन यज्ञ से जुड़कर पुरातन संस्कृति पर चलने का आह्वान किया। नवजीत भारद्वाज ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिवरात्रि पर्व पर मंदिर परिसर में रुद्राभिषेक एवं काल सर्प दोष की विशेष पूजा अर्चना का आयोजन मंदिर परिसर में किया जा रहा है। मंदिर परिसर में रुद्राभिषेक सारा दिन एवं रात्रि में पांच पहर की पूजा अर्चना का भी आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर श्रीकंठ जज, हैरी शंकर शर्मा, विक्रम भसीन, संजीव सोंधी, रविन्द्र बांसल, प्रिंस कुंडल, अनिल चड्डा,रोहित भाटिया, गौरव कोहली, अमरेंद्र कुमार शर्मा,राजेंद्र कत्याल,राकेश प्रभाकर, बलवंत बाला, मुनीश शर्मा, सुरेंद्र शर्मा,रोहित बहल, एडवोकेट राज कुमार, मोहित बहल, अशोक शर्मा, विक्रांत शर्मा, गोपाल मालपानी, राघव चढ्ढा, समीर कपूर, अश्विनी शर्मा,
संजीव शर्मा, मुकेश चौधरी, अमरेंद्र सिंह,संजीव सांवरिया, मुनीश शर्मा, यज्ञदत्त, राकी,बावा जोशी, पंकज,करन वर्मा, राजेश महाजन, संजीव शर्मा, गुप्ता,मानव शर्मा, राजीव, दिशांत शर्मा,अशोक शर्मा, पंकज, राकेश, ठाकुर बलदेव सिंह, साबी,अभिलक्षय चुघ,लक्की,वावा खन्ना, सुनील जग्गी,प्रिंस,पंकज, प्रवीण सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। आरती उपरांत प्रसाद रूपी लंगर भंडारे का भी आयोजन किया गया।