जालंधर, (कबीर सौंधी) : मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नजदीक लम्मां पिंड चौक में श्री शनिदेव महाराज के निमित्त श्रृंखलाबद्ध हवन यज्ञ का आयोजन मंदिर परिसर में किया गया। मां बगलामुखी धाम के संचालक एवं संस्थापक नवजीत भारद्वाज ने बताया कि पिछले 11 वर्षों से श्री शनिदेव महाराज के निमित्त हवन यज्ञ जो कि नाथां बगीची जेल रोड़ में हो रहा था इस महामारी के कारण वश अल्पविराम आ गया था अब यह हवन पिछले लगभग सवा साल से मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी में आयोजित किया जा रहा है।
सर्व प्रथम मुख्य यजमान पूनम प्रभाकर से वैदिक रीति अनुसार गौरी गणेश, नवग्रह, पंचोपचार, षोडशोपचार, कलश, पूजन उपरांत ब्राह्मणों ने आए हुए सभी भक्तों से हवन-यज्ञ में आहुतियां डलवाई । इस सप्ताह श्री शनिदेव महाराज के जाप उपरांत मां बगलामुखी जी के निमित्त भी माला मंत्र जाप एवं हवन यज्ञ में विशेष रूप आहुतियां डाली गई। हवन-यज्ञ की पूर्णाहुति के उपरांत नवजीत भारद्वाज ने आए हुए भक्तों से अपनी बात कहते हुए कहा कि मानव जाति का भविष्य अपने किये गए कर्मो के आधार पर तय होता है। अच्छे कर्म करने वाले लोगों का जीवन काल सुखमय शांतिमय एवं निरोगमय व्यतीत होता है तथा बुरे काम करने वाले लोगों का जीवन दु:खमय अशांत तथा रोग भय होता है।
उन्होंने कहा कि ‘बुरे कर्म करने वाले लोगों को नर्क की प्राप्ति होती है जबकि स्वर्ग की प्राप्ति अच्छे कर्मों से होती है’। बुरे कर्मों का प्रायिश्चत माता पिता के नि:स्वार्थ सेवा से होता है। नवजीत भारद्वाज ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने गीता में उपदेश दिया कि मनुष्य के अंदर देवत्व रूपी बीज होता है जिसके आधार पारलौकिक एवं अलौकिक गुणों से मनुष्य को साक्षात्कार होता है इस शरीर को चलाने वाले शिक्त को लोग नहीं समझते कितु अहंकार को ज्यादा महत्व देते हैं। उन्होने कहा कि सूर्य चंद्रमा का उदय जन कल्याण के लिए होता है संतों का उदय भी जन कल्याण के लिए होता है इसलिए संतों की वाणी को जीवन में उतारना अति आवश्यक है।
इस अवसर पर राकेश प्रभाकर, सौरभ अरोड़ा,सोनू छाबड़ा, बावा खन्ना, रोहित बहल, एडवोकेट राज कुमार,मोहित बहल,अशोक शर्मा, विक्रम भसीन, गोपाल मालपानी, राघव चढ्ढा, समीर कपूर, अश्वनी शर्मा, संजीव शर्मा, मुकेश चौधरी, मुनीश शर्मा, यज्ञदत्त, रोहित भाटिया, राकी, ओंकार सिंह,राकी,करन वर्मा, मुकेश चौधरी,राजेश महाजन, राजीव, दिशांत शर्मा,अशोक शर्मा, राकेश, ठाकुर बलदेव सिंह, साबी, लक्की, सुनील जग्गी,प्रिंस, सुनील वर्मा,पंकज, अशोक शर्मा, प्रवीण सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। आरती उपरांत प्रसाद रूपी लंगर भंडारे का भी आयोजन किया गया।