जालंधर, 02 मई (कबीर सौंधी) : जिले में नौ मई को मनाई जा रही मां बगलामुखी जयंती को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियों का दौर जारी है। इस संबंध में जिले में संपर्क अभियान जोरों पर है। इस क्रम में संपर्क अभियान की टीम ने विधायक रमन अरोड़ा को जयंती के लिए आमंत्रित किया। इसके साथ ही मेले के रूप में मनाई जा रही मां बगलामुखी जयंती में व्यवस्था करवाने में भी सहयोग देने का आह्वान किया गया।
इस दौरान संस्था के संस्थापक तथा संचालक नवजीत भारद्वाज ने बताया कि पिछले दो साल कोरोना महामारी के चलते मां बगलामुखी जयंती व्यापक स्तर पर नहीं मनाई जा सकी थी। वहीं, अब कोरोना का प्रकोप कम होने के बाद इसे मेले के रूप में मनाया जा रहा है। इसका आगाज सुबह आठ बजे हवन के साथ होगा। इसके उपरांत ध्वजारोहण किया जाएगा, जिसमें जिले भर से गणमान्य शामिल होंगे। वहीं, प्रसिद्ध भजन गायक मां बगलामुखी की महिमा का गुणगान करेंगे। मेले में विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का लंगर भी लगाया जाएगा। इस दौरान विधायक ने संस्था द्वारा धर्म के प्रचार करने के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए समारोह में हर संभव सहयोग देने का विश्वास दिलाया।