
फरीदकोट, 12 जुलाई (ब्यूरो) : एक महिला को विवाह करवाने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने के आरोप के तहत स्थानीय थाना सिटी में केस दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में नवदीप कौर पत्नी स्व. गुरप्रीत सिंह वासी टीचर कालोनी, फरीदकोट ने पुलिस को शिकायत देकर आरोप लगाया कि उसके पति की मौत हो चुकी है व गुरजीत सिंह पुत्र प्रीतम सिंह वासी गांव सुल्हानी (जीरा) ने उसे विवाह कराने का झांसा देकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए व बाद में विदेश जाने का बहाना लगाकर उसके बैंक खाते में से 35 लाख की ठगी की है।इस शिकायत की पड़ताल एस.एस.पी. की ओर से सीनियर पुलिस अधिकारी से करवाए जाने उपरांत दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार गुरजीत सिंह पर केस दर्ज कर लिया गया है जबकि आरोपी की गिरफ्तारी अभी बाकी है।