
कैथल, 24 दिसंबर (ब्यूरो) : जिले के पाडला गांव के तालाब में मंगलवार को एक महिला का शव मिला है। मृतक महिला की पहचान संतोष (50) निवासी गांव पाडला के तौर पर हुई है। शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। सरपंच ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया है।
जानकारी के अनुसार गांव पाडला में जब इलाकानिवासी सुबह सैर पर गए, तो उन्हें तालाब में लाश तैरती हुई दिखाई दी। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने सरपंच को दी गई। सरपंच ने मौके पर पहुंचकर इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला गया।
ग्रामीणों ने बताया कि महिला रोज सुबह सैर के जाती थी। एसएचओ ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता लग पाएगा।