कोविड -19ताज़ा खबरपंजाबमहाराष्ट्र

महाराष्ट्र में कोरोना केस में भारी उछाल 68 ओमीक्रोन सहित हजारो की गिनती में नए कोरोना केस आए सामने

महाराष्ट्र (न्यूज़ 24 पंजाब) : देश के हर हिस्से में बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मिल रहे हैI आमीक्रान के साथ ही कोरोना ने भी रफ्तार पकड़ रहा है महाराष्‍ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12,160 नए केस आए, जिसमें अकेले मुंबई में 8,082 नए मामले दर्ज किए गए हैं जो पिछले साल 18 अप्रैल के बाद किसी एक दिन का सर्वाधिक स्तर है। बीमारी के कारण दो और मरीजों की मौत हो गई। नगर निकाय ने यह जानकारी दी। महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मुंबई में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के 40 नए मामले सामने आए हैं जिससे महानगर में इस तरह के संक्रमणों की संख्या बढ़कर 368 हो गई।आपको बता दें कि 11 महीने बाद ये पहला मौका है जब एक दिन में कोरोना के 8 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए। खतरनाक बात ये है कि मुंबई में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 8% से ज्यादा हो गया है जबकि 5% से ऊपर के पॉजिटिविटी रेट को अलार्मिंग माना जाता है।

कोरोना के करीब 500 मरीज इस समय हॉस्पिटल में इलाज करा रहे हैं इनमें से 56 को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। बढ़ते कोरोना केसेज को देखते हुए कक्षा 1 से 8वीं तक की क्लासेज बंद कर दी गई हैं। नवीं और ग्यारहवीं के स्टूडेट्स वैक्सीन लगवाने स्कूल आ सकते हैं। 10वीं और 12वीं के छात्रों की स्कूल में पढ़ाई जारी रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button