
जालंधर 18 दिसंबर (धर्मेन्द्र सौंधी) : निगम चुनाव में जैसे जैसे समय बिताता जा रहा है वैसे वैसे उम्मीदवारों की मुश्किले बढ़ती नजर आ रही है। अगर हम बात करें वार्ड नंबर 72 की तो यह वार्ड इस बार रिजर्व कर दिया गया जबकि इस इलाके में 97 प्रतिशत वोट जनरल है। विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार ज्यादातर इलाका निवासियों ने इस गुस्से में अपनी वोट किसी भी उम्मीदवार को न देकर NOTA का बटन दबाने का मन बनाया है।
यहां जिक्रयोग बात यह है कि सभी पार्टियों के उम्मीदवार वार्ड के बाहर से हैं यह भी वार्ड वासियों के गुस्से का एक अहम कारण है।अब आने वाला समय ही बताएगा की कौन सा उम्मीदवार सूझवान वोटरों का मन बदलने में सफल होता है और अपनी जीत निश्चित करता है।