ताज़ा खबरमहाराष्ट्र

मस्जिद पर लाउडस्पीकर विवाद के बीच आज शाम 6 बजे राज ठाकरे की औरंगाबाद में बड़ी रैली

 महाराष्ट्र 1 मई (ब्यूरो) : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के मुखिया राज ठाकरे आज औरंगाबाद में रैली को संबोधित करेंगे। यहां वह मस्जिदों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर बोलेंगे, जिसको लेकर पिछले कुछ समय से लगातार चर्चा हो रही है। गौर करने वाली बात है कि राज ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार को 3 मई तक का अल्टिमेटम दिया है कि मस्जिदों से लाउडस्पीकर को हटा लिया जाए। इस बीच कयास ये भी लग रहे हैं कि राज ठाकरे भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन कर सकते हैं, लेकिन मनसे ने की ओर से इस बात से इनकार किया गया है कि हम भाजपा के साथ गठबंधन करने जा रहे हैं, ना ही इसको लेकर कोई चर्चा चल रही है।

गौर करने वाली बात है कि राज ठाकरे ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की थी। उन्होंने कहा योगी सरकार मस्जिदों से लाउडस्पीकर को उतरवा रहे हैं, उन्होंने महाराष्ट्र विकास अघाड़ी की सरकार से भी राज ठाकरे ने यूपी सरकार से सीखने को कहा और मस्जिदों से लाउडस्पीकर को उतारने के लिए कहा। मुंबई स्थित अपने घर से जब राज ठाकरे निकले तो उन्होंने भगवा रंग का गमछा पहन रखा था, वह बाला साहब ठाकरे के अंदाज में घर से निकले। मनसे नेता ने बताया कि कार्यक्रम के लिए पुलिस ने इजाजत दे दी है, पुलिस ने रैली को लेकर 15 शर्तें रखी है।

हालांकि मनसे नेता नितिन सरदेसाई की भाजपा के साथ गठबंधन की संभावना से इनकार नहीं किया है। उन्होंने कहा कि राजनीति में कुछ भी हो सकता है, लेकिन फिलहाल इसको लेकर किसी भी तरह की चर्चा नहीं हो रही है। वहीं एक अन्य मनसे नेता ने कहा कि भाजपा और मनसे के बीच गठबंधन को लेकर कोई भी फैसला मनसे मुखिया ही करेंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इसको लेकर कोई चर्चा नहीं हो रही है और ना ही गठबंधन का कोई आधिकारिक प्रस्ताव आया है। यह सब कयास लगाए जा रहे हैं। लेकिन यह बात सच है कि मनसे का मस्जिदों पर लाउडस्पीकर का मुद्दा शीर्ष मुद्दा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button