जालंधर, 15 जून (कबीर सौंधी) : महानगर में वीआईपी लोगों और मशहूर कारोबारियों से फिरौती मांगने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। वहीं आज शहर के एक मशहूर ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स के कारोबारी को विदेशी नंबर से एक धमकी भरा मैसेज मिला। जिसमें उक्त कारोबारी से अज्ञात व्यक्ति ने 40 लाख रुपए की फिरौती मांग की है। इस मामले को कमिशनरेट पुलिस खुफिया तरीके से सुलझाने की कोशिश में जुटी है। ताकि शहर में दहशत ना फैल सके। वहीं दूसरी ओर इस खबर से बिजनैसमैन और वीआईपी लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। विदेशी नंबर से अज्ञात व्यक्ति के फिरौती मांगने के मामले को लेकर कारोबारी ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी है।
जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं दूसरी ओर इस मामले में पुलिस ने भी चुपी साधी हुई है। लेकिन शहर में एक बार फिर से कारोबारियों को विदेशी नंबरों से फोन कर लाखों रुपयों की फिरौती मांगने का सिलसिला जारी हो गया है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले हिंद पंप के मालिक सग्गू से भी 5 लाख की फिरौती मांगी गई थी। पुलिस ने इसे जल्द सुलझाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन एक रियल स्टेट कारोबारी से फिरौती मांगने के मामले और उसकी गाड़ी पर हमला होने के मामले में अभी तक कमिशनरेट पुलिस के हाथ खाली है।