मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी में करवाया सम्पूर्ण फलदाई मां बगलामुखी हवन यज्ञ
मां पितांबरा के जय जयकार से मंदिर परिसर हुआ सराबोर
जालंधर 30 जनवरी (कबीर सौंधी) : मां बगलामुखी धाम नजदीक लम्मां पिंड चौंक होशियारपुर रोड़ पर स्थित गुलमोहर सिटी में धाम के संस्थापक एवं संचालक नवजीत भारद्वाज की अध्यक्षता में साप्ताहिक मां बगलामुखी हवन यज्ञ करवाया गया। सबसे पहले पं. पिंटू शर्मा,पं अविनाश गौतम ने नवग्रह, पंचोपचार, षोढषोपचार, गौरी, गणेश, कुंभ पूजन, मां बगलामुखी जी के निमित मंत्र माला जाप सभी यजमानों से पूजा अर्चना उपरांत हवन यज्ञ में आहुतियां डलवाईं ।
इस यज्ञ में उपस्थित मां भक्तो को आहुतिया डलवाने के बाद नवजीत भारद्वाज ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि लोग भौतिक युग में नैतिक दायित्वों को छोड़ कर गलत कार्यों में व्यस्त हो गए हैं। हर किसी को चाहिए कि जीवों पर दया करे और सदकर्म करे। अगर जीवों पर दया नहीं करेंगे और गलत कार्यों में लिप्त रहेंगे तो इसका परिणाम हमें इसी धरती पर और यहीं मिलना है उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म का संदेश जियो और जीने दो का ही रहा है। जीवों की रक्षा करना, उन पर दया करना ही परम धर्म है। हमें अपने मानव जीवन में अहिंसा को अपनाना होगा। तभी धर्म ,समाज, जीवों की रक्षा हो सकती है। शाकाहारी भोजन को अपनाना है।
नवजीत भारद्वाज ने कहा कि मनुष्य का मन सदा माया के पीछे भागता है, यदि हमने उस मन को माया से मोड़कर सदमार्ग की ओर लगा दिया तो हमारा मन निर्मल हो जाएगा, जिससे हमारा जीवन सार्थक हो जाएगा। हमें चौरासी लाख योनियों से छुटकारा पाने के बाद भगवान की असीम कृपा से यह मनुष्य तन मिला है। हमें भोग-विलास में इस तन को नष्ट न करके इसे सार्थक करना है। हवन यज्ञ के दौरान सोशल डिस्टेंस एवं सैनेटाइज़ेशन का खा़स ध्यान रखा गया।
इस अवसर पर राकेश प्रभाकर, मधुकर कत्याल,अमित कुमार, गुरबाज सिंह, मुनीश शर्मा,गितेश,राजेंद्र कत्याल,अमरजीत सिंह, विक्रांत शर्मा,अमरेंद्र शर्मा, चंद्र शेखर, अमित कुमार,पंकज उपाध्याय, बावा खन्ना,रवि कुमार, वरुण , अभिलक्षय चुघ, सौरभ अरोड़ा,रोहित बहल, ठाकुर बलदेव सिंह, मुकेश चौधरी, अभिलक्षय चुघ, मोहित बहल, दीशांत शर्मा,राजन शर्मा, प्रिंस, पं. रमाकांत शर्मा,सौरभ मल्होत्रा, राकेश, रोहित बहल, प्रवीण, अंकित शर्मा,राकी,रोहन,ओंकार,दीपक,अशोक शर्मा, सुनील जग्गी,यज्ञदत्त,राजेश महाजन,बावा खन्ना,प्रिंस ,राकेश, विनोद खन्ना,ठाकुर बलदेव सिंह,प्रवीण,दीपक,सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
आरती उपरांत प्रसाद रूपी लंगर भंडारे का भी आयोजन किया गया।