ताज़ा खबरपंजाब

मन के भावों को सूक्ष्मता से अभिव्यक्त करने में ही है फोटोग्राफी की सफलता : प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा

जालंधर, 03 नवंबर (धर्मेंद्र सौंधी) : एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के पीजी डिपार्टमेंट ऑफ़ एप्लाइड आर्ट्स के विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकवृंद द्वारा विभिन्न अवसरों एवं अलग-अलग थीम पर ली गई फोटोग्राफ्स के आधार पर ‘विजुअल गाथा द फोटो स्टोरीज’ प्रदर्शनी का आगाज़ किया गया। इस फोटोग्राफ्स प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि के रूप में PKF फाइनेंस लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आलोक सोंधी उपस्थित हुए। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने श्री आलोक सोधीं एवं एपीजे एजुकेशन सोसाइटी की डायरेक्टर डॉ सुचरिता शर्मा का हार्दिक अभिनंदन करते हुए कहा कि आपका आगमन निश्चित रूप से हमारे विद्यार्थियों को प्रोत्साहित एवं प्रेरित करेगा।

फोटोग्राफी की प्रदर्शनी के बारे में उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि फोटो खींचना भी एक बहुत बड़ी कला है फोटो सिर्फ बाहरी रूप आकार को ही व्यक्त नहीं करती बल्कि एक सफल फोटोग्राफर वही होता है जो मन की भावनाओं को भी सूक्ष्मता से अभिव्यक्त करने में सक्षम होता है, उन्होंने कहा कि हमारे प्राध्यापक एवं विद्यार्थियों ने न केवल प्रकृति, मानव-मन के भावों, स्मारकों को ही अपनी फोटोग्राफी का विषय बनाया है बल्कि उन्होंने इतिहास प्रसिद्ध मुख्य चरित्रों को भी फोटोग्राफी में सहेजने का सफल प्रयास किया है। गली नुक्कडों में जाकर साधारण जन-मानव की खींची गई फोटोग्राफी में उनका जुनून साफ झलकता है ।श्री आलोक सोंधी फोटोग्राफी की इस प्रदर्शनी को देखकर इतने अभिभूत हुए कि उन्होंने कहा निस्संदेह प्राध्यापक एवं विद्यार्थियों की फोटोग्राफी के प्रति पैनी दृष्टि एवं गहरी समझ हर फोटोग्राफ में झलक रही है, उन्होंने कहा एपीजे कॉलेज हमेशा विद्यार्थी को अपनी प्रतिभा को निखारने का और प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता रहता है जो कि बहुत ही सराहनीय कदम है श्री सोधीं ने कहा कि किसी भी प्रोफेशन में सफलता पाने के लिए उसके प्रति जुनून होना जरूरी है और विशेष रूप से फोटोग्राफी के लिए धैर्य की बहुत जरूरत पड़ती है ताकि आप सही स्थिति के अनुकूल फोटोग्राफ खींच सकें। एप्लाइड आर्ट्स विभाग के अध्यक्ष श्री अनिल गुप्ता ने बताया कि यह फोटो प्रदर्शनी 3 से लेकर 5 नवंबर तक सुबह 10:30 बजे से लेकर शाम 6:30 बजे तक चलेगी। ‘विजुअल गाथा द फोटो स्टोरीज’प्रदर्शनी की शानदार सफलता पर प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने श्री अनिल गुप्ता , श्री बासुदेव बिश्व़ास,श्री विक्रम सिंह ,श्री राजेश कलसी,श्री मनोज कुमार ,मैडम अनुप्रीत एवं मैडम अपूर्वा शर्मा के प्रयासों की भरपूर सराहना की तथा भविष्य में भी निरंतर ऐसी प्रदर्शनी करते रहने के लिए प्रोत्साहित एवं प्रेरित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button