ताज़ा खबरपंजाब

मताधिकार का उचित प्रयोग ही सफल लोकतंत्र का आधार : प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा

जालंधर, 06 अप्रैल (धर्मेंद्र सौंधी) : एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में आगामी चुनाव को मद्देनजर रखते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए मताधिकार के महत्त्व पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आगाज संगीत-विभाग की अध्यक्ष डॉ अमिता मिश्रा एवं डॉ विवेक वर्मा के निर्देशन में विद्यार्थियों द्वारा मां सरस्वती की वंदना गाते हुए किया गया।

प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम देश में हमेशा समस्याओं पर ही अपना ध्यान केंद्रित करते हैं और हमेशा शिकायत करते हैं कि यह नहीं हो रहा वह नहीं हो रहा पर कभी हमने अपने दायित्व निभाने के लिए पहल की ?अगर हम सभी अपना दायित्व निष्ठापूर्वक निभाते हुए अपने मताधिकार का उचित प्रयोग करें और सफल लोकतंत्र की स्थापना में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें तो मुझे लगता है कि आधी समस्याओं का समाधान तो ऐसे ही हो जाएगा;

उन्होंने कहा कि अगर युवा पीढ़ी देश की राजनीतिक परिस्थितियों से पूर्णतया परिचित होकर मताधिकार के प्रति अपने कर्त्तव्य का पालन ईमानदारी से करेंगे तो निश्चित रूप से भारत जो विश्व का सशक्त एवं सफल लोकतंत्र है भविष्य में भी पूरी दुनिया में इसकी पहचान यूं ही बनी रह सकती है। इस अवसर पर थियेटर- विभाग के विद्यार्थियों अंकुश, रूमी जोशी,लविशा,सिमरत, चिराग, जतिन ने थियेटर-विभाग के प्राध्यापक सरदार गुरप्रीत सिंह के मार्गदर्शन में ‘लोकतंत्र’नुक्कड़ नाटक की शानदार प्रस्तुति करते हुए सबको अपने वोट का उचित प्रयोग करने एवं सही नेता चुनने के लिए प्रोत्साहित किया।

BJMC विभाग की प्राध्यापिका मैडम निवेदिता ने निकट आ रही परीक्षाओं के प्रति भी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वह अभी से कठिन परिश्रम करना शुरू कर दें तो निश्चित रूप से सफलता उनके कदम चूमेगी। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन करने के लिए प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने साइकोलोजी विभाग की अध्यक्ष मैडम मोनिका सेखों एवं म्यूजिक इंस्ट्रूमेंटल विभाग की प्राध्यापिका डॉ सीमा शर्मा के प्रयासों की सराहना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button