
जालंधर (न्यूज़ 24 पंजाब) : पंजाब के जिला जालंधर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या लगातार वृद्धि हो रही है, मंगलवार के दिन जालंधर से 65 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, इनमें से 60 जालंधर के हैं और 5 अन्य जिलों के हैं और 2 की मौत हो गई है I इससे पहले सोमवार के दिन जालंधर से 57 नए कोरोना पॉजिटिव मिले थे, परंतु किसी की मौत नहीं हुई थी I अब जालंधर जिले में करोना पॉजिटिव की संख्या 21796 हो गई है और कुल मरने वाले की गिनती 707 हो गई है I