ताज़ा खबरपंजाब

भोग समारोह के दौरान सुखबीर बादल पिता को याद करते हुए भावुक दिखाई दिए

श्री मुक्तसर साहिब, 04 मई (ब्यूरो) : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत सरदार प्रकाश सिंह बादल के पैतृक गांव बादल में रखे गए भोग समारोह दौरान उनके बेटे और शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने नम आँखों से पिता को किया याद और भावुक दिखाई दिए। इस दौरान सुखबीर बादल ने अपने संबोधन में दिवंगत पिता को याद करते कहा कि सरदार प्रकाश सिंह बादल एक सच्चे देशभक्त थे। जितना प्यार पूरी पार्टी और संगत ने उनके पिता को दिया है, उसके लिए शब्द नहीं है कि वह धन्यवाद कर सकें।

इस अवसर पर बादल परिवार सहित कई बड़ी शख्सियतें और अकाली दल की लीडरशिप मौजूद रही। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी पहुंचकर स. बादल को श्रद्धांजलि अर्पित की। अंतिम अरदास में अमित शाह के अलावा लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, डेरा ब्यास के प्रमुख गुरिंदर ढिल्लों, हरियाणा के पूर्व सी.एम. प्रकाश चौटाला, एस.जी.पी.सी. प्रधान हरजिंदर सिंह धामी भी पहुंचे।

सुखबीर बादल ने कहा कि देश के कोने-कोने से संगत दुख बांटने के लिए आ रही है। बादल साहब ने हमेशा भाईचारे से रहना सिखाया है, वह हर धर्म का सत्कार करते थे। सभी धर्मों के लोगों को वे अपना समझते थे। महापुरुषों का हाथ हमेशा ही उन पर रहा है। उन्होंने कहा कि बादल साहब हमेशा कहते थे कि देश तभी मजबूत होगा जब पंजाब मजबूत होगा। उन्होंने अपना सारा जीवन गरीबों और किसानों की सेवा में समर्पित किया है।सुखबीर बादल ने आई हुई संगत से माफी मांगते कहा कि अगर जाने-अनजाने उनसे कोई गलती हुई हो तो उन्हें माफ करे। अगर परिवार से भी गलती हुई हो तो उन्हें भी माफ कर दें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button