जालंधर, 08 मई (कबीर सौंधी) : पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर आज कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से शहर में प्रातःकाल 6 बजे से रात 10 बजे तक भारी वाहनों के दाख़िले की रोक सम्बन्धित विशेष मुहिम की शुरुआत की गई। उन्होंने कहा कि हम यह यकीनी बनाएंगे कि किसी भी घटना को रोकने के लिए इस समय दौरान कोई भी भारी वाहन शहर में दाख़िल न हो सके। पुलिस कमिश्नर ने पुलिस कर्मियों को बताया कि यदि नियमों का उल्लंघन होता है तो वह सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जाए । उन्होंने कहा कि नियमों की अनदेखी करने वाले वाहनों के ख़िलाफ़ कानून अनुसार कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी को भी शहर निवासियों की जान और माल को खतरे में डालने की आज्ञा नहीं दी जायेगी। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि पुलिस के सीनियर आधिकारियों की तरफ से शहर निवासियों की सुरक्षा के मद्देनज़र मुहिम की निजी तौर पर निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस आधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं कि मुहिम दौरान अचानक चैकिग की जाये ताकि कानून को सही ढंग के साथ लागू किया जा सके।
उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाज़त नहीं दी जायेगी और ऐसा करने वालों ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जायेगी। पुलिस कमिश्नर की तरफ से इस मुहिम में आम लोगों से पूर्ण सहयोग की भी मांग की गई। उन्होंने कहा कि यदि कोई वाहन नियमों को तोड़ता है या कोई पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी सही ढंग के साथ नहीं निभाता तो लोगों को तुरंत यह उनके ध्यान में लाना चाहिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह ऐसे वाहनों और पुलिस कर्मियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई करेंगे। इस उपरांत पुलिस कमिश्नर की तरफ से ए.डी.सी.पी., ए.सी.पी., जोन इंचार्जों (चार इंस्पेक्टरों और चार सब इंम्पैक्टरों) के साथ इस संदेश को निचले स्तर तक पहुंचाने सम्बन्धित मीटिंग की गई। इस मौके अअतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर पुलिस मीर सुहैल और अन्य भी उपस्थित थे।