अमृतसर, 29 नवंबर (साहिल गुप्ता) : भारत-पाक सीमा पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराया है। बीएसएफ की ओर अमृतसर बॉर्डर पर इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली दो महिला जवान हैं। बताया जा रहा है कि बीएसएफ ने ड्रोन को मार गिराने के साथ हेरोइन की खेप भी बरामद की है। जिसको लेकर जांच की जा रही है। कार्रवाई को देर रात अमृतसर ग्रामीण जिले के चाहरपुर गांव के पास अंजाम दिया गया। यह इलाका सीमा से लगा हुआ है।
इस दौरान बीएसएफ महिला जवानों ने जेसे ही ड्रोन की मूवमेंट देखी। तो लगातार कई राउंड फायर किए और फिर ड्रोन को मार गिराया। इन महिला जवानों का नाम भाग्य श्री और प्रीति बताया जा रहा है। बीएसएफ के अधिकारियों का कहना है कि इन दोनों महिला जवानों को सम्मानित किया जाएगा।
भारत-पाक सीमा पर ठीक इसी तरह से बीती 26 नवंबर को भी ड्रोन की एक्टिविटी देखी गई थी। जहां शनिवार देर रात पाकिस्तान की तरफ से पंजाब के तरन तारन स्थित गांव अमरकोट में ड्रोन की एंट्री देखने को मिली थी। जिसके बाद ड्रोन को देखते ही बीएसएफ के जवानों ने कई राउंड फायरिंग की और फिर ड्रोन वापस पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश कर गया था।