
जालंधर, 07 दिसंबर (धर्मेन्द्र सौंधी) : श्री बांके बिहारी भागवत प्रचार समिति (रजि.) द्वारा साप्ताहिक संगीतबद्ध श्री मद भागवत कथा का आयोजन 8 दिसंबर 2024 से 14 दिसंबर 2024 तक सांई दास स्कूल,पटेल चौंक की ग्राउंड, जालंधर में किया जा रहा है।
जिसमें विश्व प्रसिद्ध कथा वाचक श्री गौरव कृष्ण गोस्वामी जी महाराज जी कथा प्रवाह करेंगे। उसी के उपलक्ष्य में आज 7 दिसंबर शनिवार को सांय 4 बजे श्री महालक्ष्मी मंदिर जेल रोड से एक क्लश यात्रा का आयोजन समिति द्वारा किया जाएगा।