जालंधर, 01 अगस्त (धर्मेंद्र सौंधी) : आज भारतीय स्टेट बैंक के समृद्धि शाखा ने अपने शाखा परिसर में आए हुए अपने वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान देकर उनको सिर्फ पेंशन ही नही बल्कि उचित सम्मान देते हुए स्वागत किया। इस अनूठी पहल को करते हुए शाखा ने पेंशनर ग्राहकों को बैंक की योजनाओं की जानकारी दी और उनसे अपनी सुविधाओं को बढ़ाने के लिए सुझाव और शिकायतें भी ली जिस से की उनकी और बेहतर सेवा की जा सके।
पेंशन लेते हुए ग्राहकों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और बैंक को कई सुझाव भी दिए। इस अवसर पर शाखा के प्रबंधक श्री पवन बस्सी ने कहा की वरिष्ठ नागरिक हमारे लिए मार्गदर्शक है और उन्होंने किसी न किसी रूप में हमारे समाज को कुछ न कुछ दिया है। और हमको इस बात का मान करना चाहिए।
हम सभी पेंशन लेने आए हुए ग्राहकों का आभार व्यक्त करते हुए है और उनके लिए हर सुविधा देने के लिए तैयार हैं। बैंक की तरफ से श्री पवन बस्सी , श्रीमती जसविंदर कुमारी, श्री नरोत्तम कुमार, श्री धर्मपाल , श्रीमती ममता। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक श्रीमती रेखा अरोड़ा, श्रीमती अनिता सिक्का श्री कमल भास्कर श्री मनजीत राय श्री कैलाश चंद्र श्री हरदीप सिंह श्रीमती सुनीता कुमारी श्री कमल कुमार एसएस गिल डॉ शमशेर सिंह श्री राकेश सभरवाल इत्यादि उपस्थित रहे।