ताज़ा खबरपंजाब

भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय जालंधर ने NRI ग्राहकों के सम्मान में ग्राहक मिलनी समारोह किया आयोजित

जालंधर, 11 दिसंबर (कबीर सौंधी) : भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय जालंधर ने अपने एन आर आई ग्राहकों के सम्मान में एक ग्राहक मिलन समारोह आयोजित किया जिसमें भारतीय स्टेट बैंक के सम्मानीय NRI ग्राहको को जालंधर, फिल्लोर, गुराया और नकोदर से बुलाया गया और उनसे बेहतर ग्राहक सेवा के लिए सुझाव मांगे गए जिससे बैंक की सेवाएं एन आर आई ग्राहकों को और अच्छी तरीके से मिले और वह भारतीय स्टेट बैंक के विविध एन आर आई उत्पादों का लाभ उठा सकें और भारतीय स्टेट बैंक के साथ आगे बढ़े और देश के विकास में भी अपना योगदान और बढ़ाएं। इस वार्तालाप के बाद चार्टड अक्काउंटेन्ट श्री निपन बंसल ने उनको फाइनेंसियल प्लानिंग और टैक्सेशन के बारे में बताया ।

भारतीय स्टेट बैंक के उप महा प्रबंधक श्री कौशल किशोर सिंह और क्षेत्रीय प्रबंधक श्री प्रदीप कुमार ने इस समारोह को संबोधित किया अपने NRI ग्राहकों का आभार व्यक्त किया और उनसे वार्तालाप किया और यह कहा कि एन आर आई ग्राहक की बैंकिंग जरूरतें अलग होती है और एन आर आई ग्राहक हमारे देश की अर्थव्यवस्था में एक बड़ा योगदान करते हैं ,हमारे देश का विदेशों में सम्मान बढ़ाते हैं गौरव बढ़ाते हैं और उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की भारतीय स्टेट बैंक की दृढ़ इच्छा है और हम अपने इस प्रयास को और मजबूत करेंगे और एन आर आई ग्राहकों को और अच्छी सेवाएं और उत्पाद मुहैया कराते रहेंगे।

इस अवसर पर एस बी आई लाइफ, और एस बी आई म्यूचअल फंड की बेहतरीन प्रोडक्ट की जानकारी दी गयी जो एन आर आई ग्राहको के लिए उनकी जरूरत के अनुसार बनाया गया है।

इस अवसर पर सम्मानित NRI ग्राहकों के अलावा भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से श्री कौशल किशोर सिंह उप महाप्रबंधक, श्री प्रदीप कुमार क्षेत्रीय प्रबंधक , श्री रजनीश कुमार क्षेत्रीय प्रबंधक श्री रशपाल सिंह सहायक महाप्रबंधक, श्री हरदीप सिंह सहायक महाप्रबंधक श्री परवीन प्रसाद सहायक महाप्रबंधक और श्री जितेंद्र मोहन कालिया आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button