ताज़ा खबरपंजाब

भारतीय स्टेट बैंक की कूल रोड स्थित न्यू जवाहर नगर शाखा में ऋण मेला व ग्राहक मिलन समारोह आयोजित किया

जालंधर 14 अक्तूबर (धर्मेंद्र सौंधी) : आज भारतीय स्टेट बैंक की कूल रोड स्थित न्यू जवाहर नगर शाखा ने अपने शाखा परिसर में ऋण मेला का ग्राहक मिलन समारोह आयोजित किया जिसमें भारतीय स्टेट बैंक के वर्तमान गृह ऋण, वाहन ऋण, शिक्षा ऋण, पर्सनल लोन आदि के ग्राहकों के अलावा नए ग्राहकों को भी आमंत्रित किया गया ।इस कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों ने भारतीय स्टेट बैंक के विभिन्न ऋण योजना के बारे में ग्राहकों को अवगत कराया भारतीय स्टेट बैंक की ऋण योजना अन्य बैंकों की योजनाओं की अपेक्षा क्यों लाभदायक है और किस प्रकार ग्राहकों के सपनों का घर , कार आदि लेने में सहायता कर सकता है और जो मौजूदा ऋण ग्राहक है अगर उनको कोई परेशानी आ रही है तो उसके समाधान के लिए भी अधिकारी मौजूद रहे ।सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक अपनी योजनाओं में ग्राहकों के विचारों को जरूरतों को ध्यान में रखकर बदलाव करता आया है क्योंकि ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखना और उनकी सहूलियत के आधार पर योजनाओं में बदलाव करना भारतीय स्टेट बैंक की खासियत रही है ।


इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय व्यवसायिक कार्यालय जालंधर के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री प्रदीप कुमार ने सभी का स्वागत किया और भारतीय स्टेट बैंक के ऋण की विभिन्न योजनाओं के संबंध में लोगों को जानकारी दी और उनका परामर्श भी लिया ।
ग्राहकों ने भी भारतीय स्टेट बैंक पर और बैंक की उत्तम ऋण योजनाओं पर भरोसा जताते हुए इसी ऋण मेले में 83 लाख के 2 शिक्षा ऋण, 90 लाख के 3 गृह ऋण के लिए आवेदन किया।

इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक श्री जतिंदर मोहन कालिया, एस बी आई कार्ड के अधिकारी, एस बी आई लाइफ इन्शुरन्स के अधिकारी और एमपी एसटी सेल के श्री गुरमेल सिंह ,श्री राजकुमार ,और कूल रोड शाखा के शाखा प्रबंधक श्री पवन कुमार बस्सी, श्रीमती सुखविंदर कौर ,श्रीमती कमलदीप कौर और श्रीमती सीमा उपस्थित रहे ,जबकि माननीय ग्राहकों में श्री देवेंद्र, श्री रुपेश मिड्ढा, श्री तेगबिर खरबंदा और श्री सुनीत उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button