ताज़ा खबरपंजाब

भाजपा लोकल बॉडी सैल द्वारा चाय पर चर्चा बैठकों का सिलसिला जारी लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू को भारी मतों से विजय बनाएंगे : एडवोकेट विक्रम शर्मा

जालंधर, 09 मई (कबीर सौंधी) : जिला लोकल बॉडी सैल के चाय पर चर्चा के प्रभारी रजनीश कपाही के निर्देशानुसार बीजेपी लोकल बॉडी सैल द्वारा मण्डल न 2 (बूथ न 111 ) में वहाँ के इलाका निवासियों के साथ लोकसभा चुनावों प्रति एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन सैल के मण्डल 2 के प्रधान पंकज शर्मा के निवास स्थान पर किया गया। जिसकी अध्यक्षता सैल के महामंत्री व प्रवक्ता एडवोकेट विक्रम शर्मा द्वारा की गयी। इस बैठक में इलाका निवासियों के साथ सैल के कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्र सरकार की उपलब्धियों व जनहित में लागू की गयी नीतिओं एवं योजनाओं के बारे विस्तारपूर्ण चर्चा की गयी।

इसमें इलाका निवासियों के साथ चर्चा को सम्बोधित करते हुए सैल के प्रवक्ता स किरणदीप सिंह रंधावा ने कहा कि आज पूरे विश्व में श्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीतिओं के कारण हमारे देश का नाम ऊँचा हुआ है चाहे हम बात सर्जिकल स्ट्राइक की करें या युक्रेन की लड़ाई में फंसे भारतीय छात्रों एवं भारतीय नागरिकों को पूरी सुरक्षा के साथ भारत वापिस लाना। उन्होंने कहा केंद्र की मोदी सरकार की देश प्रति उपलब्धियों के बहुत से उदाहरण है जिसमें कश्मीर में धारा 370 हटाना, भारतीय सेना को हाईटैक उपकरण हथियार मुहैया करवाना ताकि बाहरी शक्तियों से हमारा देश सुरक्षित रह सके। बैठक में आगे चर्चा करते हुए सैल के महामंत्री एडवोकेट विक्रम शर्मा ने कहा कि आज जनता समझ चुकी है कि हमारा देश प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के हाथों में सुरक्षित है उन्होंने कहा आज कोई भी देश नरेंद्र मोदी की सरकार में भारत को आंख दिखाकर बात नहीं कर सकता इसलिए हमारा एक एक वोट भाजपा को डालना है चर्चा में सैल के महामंत्री हैप्पी शर्मा ने कहा कि श्री नरेंद्र मोदी ने बाहरी विकास के साथ अंदरूनी विकास भी किया औऱ जन साधारण के लिए कई योजना जैसे मुद्रा योजना, जन धन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, विश्वकर्मा योजना जनता के लाभ के लिए चलाई है।

जिसका प्रत्येक व्यक्ति लाभ ले सकता है उन्होंने कहा कि इन लोकसभा चुनावों में हमारा लक्ष्य जालंधर लोकसभा प्रत्याशी श्री सुशील रिंकू जी को कमल का बटन दबाकर जिताना है इस चर्चा पर बीजेपी मण्डल 2 के प्रधान कुलवंत शर्मा ने इलाका निवासियों को कहा कि कमल का बटन दबाकर सुशील रिंकू के हक में डाला वोट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हक में जाएगा जिन्होंने 550 साल बाद अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर निर्माण कर रामलला को विराजमान करके स्पेशल ट्रैन चलवाकर प्रत्येक व्यक्ति को श्री राम लला के दर्शन करवायें। इस पर सैल के मण्डल 2 के प्रधान पंकज शर्मा ने आये हुए इलाका निवासीयों का धन्यवाद करते हुए भाजपा को वोट देने की अपील करते हुए प्रत्येक इलाकानिवासी को अपनी वोट के साथ साथ अपने सगे सम्बंधिओं औऱ दोस्तों को भी श्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनाने के लिए वोट डलवाने का आग्रह किया। इस अवसर पर लोकल बॉडी सैल के महामंत्री हैप्पी शर्मा, महामंत्री एडवोकेट विक्रम शर्मा, सैल के प्रवक्ता स. किरणदीप सिंह रंधावा बीजेपी मण्डल 2 के प्रधान कुलवंत शर्मा, बूथ न 111 के प्रधान राजेश बजाज, सैल के मण्डल 2 के प्रधान पंकज शर्मा, मण्डल 3 के प्रधान मनीष राणा एवं मण्डल 2 के इलाकानिवासी एकत्रित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button