जालंधर 23 मई (ब्यूरो) :भाजपा में रहकर भाजपा को चैलेंज करने का ख़ामियाज़ा जालंधर वेस्ट के नेता को भारी पड़ा है। पिछले लंबे समय से भाजपा के साथ जुड़े भाजपा नेता की पिछले दिनों पार्टी के खिलाफ की गई गतिविधियों को देखते हुए पार्टी हाईकमान ने यह फ़ैसला लिया है। जालंधर वेस्ट के भाजपा नेता प्रदीप खुल्लर को कारण बताओ नोटिस जारी करके पार्टी ने जवाब मांगा है। पार्टी ने साफ़ किया कि पार्टी में रहकर पार्टी के खिलाफ ही पिछले लंबे समय से प्रदीप खुल्लर बोल रहे थे। जिन्हें नोटिस जारी कर दिया गया है। पार्टी खुल्लर को बाहर का रास्ता दिखाने जा रही है। पार्टी का कहना है कि बीते दिन भी प्रदीप खुल्लर भाजपा में रहकर आम आदमी पार्टी के नेताओं की तारीफ़ों के पुल बांध रहे हैं और अपनी ही पार्टी को नीचा दिखा रहे है।
यहां जिक्र योग्य है कि विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा के प्रत्याशी महेंद्र भगत ने हाईकमान के आगे यह बात रखी थी कि भाजपा में रहकर ही कुछ लोग भाजपा को हराने के जिम्मेवार हैं उस समय हाईकमान ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया अगर विधानसभा चुनावों से पहले हाईकमान इस पर कड़ा संज्ञान लेती तो शायद आज वेस्ट में भाजपा का विधायक होता और महेंद्र भगत को भी पार्टी छोड़कर ना जाना पड़ता। खैर छोड़िए यह सब इनकी पार्टी की निजी चर्चा का विषय है अगर भविष्य में भी ऐसे ही पार्टी में रहकर पार्टी का नुकसान करने वाले लोगों पर पार्टी हाईकमान कार्यवाही नहीं करती तो भाजपा का पंजाब में 2024 में फतेह हासिल करना नामुमकिन सा है।