
फगवाड़ा, 07 फरवरी (धर्मेन्द्र सौंधी) : पति के साथ विवाद सुलझाने को बीच में कूदे फगवाड़ा का पत्रकार अमित ओहरी और भाजपा के पार्षद अनुराग मंखंड के ख़िलाफ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है पीड़ित महिला ने पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया था कि अमित ओहरी पत्रकार जो कि उसके पिता का काफ़ी नज़दीकी है जिस कारण वो उस पर काफ़ी ज़्यादा विश्वास करती थी।
क़रीब 4 महीने पहले शादी के बाद कुछ दिन पहले उसका पति के साथ विवाद हुआ था जो विवाद सुलझाने के लिए अमित ओहरी जोकि एक हिंदी अख़बार का पत्रकार हैं और एक फगवाड़ा का भाजपा पार्षद उसके पति के साथ विवाद सुलझाने के लिए उनके घर आना जाना शुरू हो गए कि अब भाजपा के पार्षद ने बीते दिन उन्हें मोबाइल पर मैसेज भेजकर मिलने के लिए बुलाया और कहा कि विवाद के बारे में कोई बात करनी है और ये बात सार्वजनिक स्थान पर 1 रेस्टोरेंट में बैठकर करनी है

जो पीड़ित महिला हर्षदीप कौर ने मिलने से साफ़ मना कर दिया पर उसके बाद उसे पत्रकार अमित ओहरी ने फ़ोन करके ये कहा कि वो भी भाजपा पार्षद के साथ उन्हें मिलेंगे तथा वे अपनी गाड़ी उसे लेने के लिए भेज रहे हैं जो उसे रेस्टोरेंट तक छोड़ जाएगी जो महिला अमित ओहरी की बातों में आ गई और कार में बैठ गई। अमित ओहरी का ड्राईवर उसे रेस्टोरेंट ले जाने की बजाए पेट्रोल पंप पर ले गया जोकि फगवाड़ा में स्थित था
जहाँ फ़ोन आने की बात कहकर अमित ओहरी पेट्रोल पंप पर बने कमरे से बाहर निकले और भाजपा पार्षद ने अकेली पाकर महिला के साथ अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दी जो महिला ने शोर मचाया और पुलिस को शिकायत दी। थाना सिटी फगवाड़ा की पुलिस ने जाँच के बाद पत्रकार अमित ओहरी और भाजपा पार्षद के ख़िलाफ़ धारा 74,75,3(5),351(2) के तहत मामला दर्ज कर दिया है जो दोनों फ़िलहाल फ़रार बताए जा रहे हैं।