
जालंधर 8 अप्रैल, (धर्मेंद्र सौंधी) : सोमवार को देर रात करीब 1 बजे जालंधर के शास्त्री मार्किट के नजदीक अचानक धमाका हो गया। यह धमाका जालंधर भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर हुआ। थाना डिवीजन नंबर 3 से महज 300 मीटर की दूरी पर कालिया के निवास स्थान पर हुआ। हैंड ग्रेनेड फेंकने से यह धमाका हुआ। पता चला है कि यह हैंड ग्रेनेड फेंकने वाले ई रिक्शा पर सवार होकर आए थे। पुलिस ने धमाके के बाद पूरा शहर सील कर दिया।
इस धमाके में जानी नुकसान से बचाव था जबकि कोठी के अंदर गड्ढा बन गया। धमाके से कोठी के अंदर खड़ी कार के शीशे तक टूट गए, वहीं वहां लगे एल्यूमिनियम के दरवाजा 5 फीट दूर जाकर गिरा।
उद्यम होने के समय कालिया अपनी बहन व बच्चों सहित घर में ही मौजूद थे। इस के इलावा घर में 4 गनमैन भी मौजूद थे। धमाके की आवाज सुनते ही बाहर की और भागे। जिसके बाद कलिया ने एक गनमैन को थाने भेजा।
रात इस धमाके के बाद पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर भी मौके पर पहुंची। उन्होंने कहा कि पुलिस की फॉरेंसिक मौके पर पहुंच चुकी है। जांच पड़ताल की जा रही है। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन की भी सिक्योरिटी बड़ा दी गई है। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाला जा रहा है।