जालंधर, 18 अगस्त (धर्मेंद्र सौंधी) : जालंधर प्राचीन हनुमान मंदिर के निवासी , टांडा रोड , जालंधर हनुमान मंदिर के बाबा जी रघुनाथ दास जो कि भगवान दास के नाम से भी जाने जाते हैं हम मंदिर में उनकी पत्नी भगवती और बेटा राहुल और परिवार समेत रह रहे है।
मंदिर में बाबा जी दे देहांत के बाद बी.जे.पी. के कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया , हमारे मंदिर में जो तीन परिवार रह रहे हैं उन्हें तंग किया जा रहा है। बाबा जी के देहांत के बाद मृतक शरीर के पास से 15 लाख रुपये और मंदिर की सारी चाबियां हाथ से छीन के ले गए।
मनोरंजन कालिया के साथ उनके साथी सुशील वट्टी , राजीव वालिया और मनोरंजन कालिया के पी.ए. रोजाना आकर मंदिर में रह रहे परिवारों के गालियां देते और तंग करते हैं । मंदिर में लगे आम का पेड़ , जामुन का पेड़ , सफैदा व नीम और कई पेड़ों को जड़ से निकाल के फेंक दिया ।
मंदिर में बने कमरों को भी तोड़ दिया । मंदिर में बनी मूर्तियों को भी तोड़ दिया । मंदिर में प्राचीन पीपल का जो पेड़ था , उसे भी काट दिया । और रोज़ आकर गाली गलोच करते हैं ।और एक दिन ऐसे ही कुछ महिलाएं खड़ी थीं , उन्हें आकर बोलते हैं कि आप मंदिर में क्यों खड़े हो । इतने के बाद गालियां देने लगे । जब फोन में रिकार्डिंग करने लगे तो उन्होंने फोन छीन और थप्पड़ मार के धक्का दे दिया । यह सब काम मनोरंजन कालिया , सुशील भट्टी और राजीव वालिया और मनोरंजन कालिया के पी.ए. ने किया । फोन ले जाकर थाना डवीजन नं . 8 में दे दिया ।
जब सिवल का एम.एल.आर. लेकर हम चौंकी में गए तो उन्होंने कोई कम्पलेंट वगैरा नहीं लिखी । मंदिर में जो मंगलवार और शनिवार का चढ़ावा चड़ता है कालिया व उसके साथी पी.ए. वगैरा सब आते हैं , और मंदिर में शट्टर लगाकर पैसे निकाल के ले जाते हैं । घर में रोजाना आकर यह सब लोग आकर धमकियां देते हैं । देवी तालाब अस्पताल के सामने जो गोल मंदिर है बाबा जी के देहांत वाले दिन चाय का स्टाल और नान की रेढ़ी का सामान मंदिर में रखकर मंदिर को ताला लगाकर हम आ रहे थे तब मनोरंजन कालिया , सुशील भट्टी , राजीव वालिया व पी.ए. और अन्य 15-20 लोग चाबियां छीन कर ले गए । रोज़ मंदिर में आकर कई परिवारों की विजली वगैरा काट देते और बोलते हैं कि एक लाख रुपये लेके चले जाओ यहां से । जब बाबा जी का देहांत हुआ तो इन लोगों ने आकर लड़ाई की थी । जब हमने बोलता था कि डी.एन.ए. टैस्ट करवा लो , तो इन लोगों ने कहा कि मंदिर में इन लोगों का कोई हक नहीं । आप मंदिर में कुछ नहीं हो । मेन गेट जो हमारा है , उसकी चाबियां छीन कर ले गए ।
हमारे सारे व्हीकल रोड पर खड़े रहते हैं । पुलिस को बुला कर इन लोगों ने बोला था कि चाबियां दे देंगे परंतु इन लोगों ने अभी तक चाबियां नहीं दी । रोज़ आकर बोलते हैं आपका सामान बाहर फेंक देंगे । मंदिर की जगह पर दुकानें व मार्कीट बनाएंगे । रोज़ आकर हमें तंग किया जाता है । हम यह चाहते हैं कि प्रैस के द्वारा हमें इनसाफ मिले । जो बाबा जी का बेटा है उसको उसका हक मिले । बाप की प्रापर्टी पर जैसे बेटा का हक होता है उसकी तरह बाब जी की प्रापर्टी पर उसके बेटे राहुल का हक बनता है। आगर आप भी अपना पक्ष रखना चाहते है तो हमें कॉल करें।