पटियाला, 04 मई (ब्यूरो) : पंजाब के जिला पटियाला से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पटियाला में भाजपा उम्मीदवार का विरोध कर रहे किसान की मौत हो गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा की उम्मीदवार परनीत कौर का विरोध कर रहे किसान की मौत हो गई है। वहीं किसानों ने इसका आरोप पुलिस और भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों पर लगाया है।
मृतक किसान की पहचान गांव आकड़ी निवासी सुरिंदरपाल (45) के रूप में हुई है। उनका कहना है कि प्रदर्शन के दौरान पुलिस और भाजपा समर्थकों द्वारा धक्का दिए जाने के कारण किसान की मौत हुई है।
बता दे कि आज पटियाला के राजपुरा में भाजपा उम्मीदवार परनीत कौर पहुंची थी। इस दौरान किसान भी उनका विरोध करने के लिए वहां पहुंच गए। इस दौरान किसान नीचे गिर गया जिसके बाद उनको अस्पताल ले जाया गया, यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।