भयानक आग लगने से लगभग 448 दुकानें जलकर हुई राख, इलाके में फैली सनसनी
महाराष्ट्र (न्यूज़ 24 पंजाब) : महाराष्ट्र के पुणे में शुक्रवार की रात कैंप एरिया स्थिति फैशन स्ट्रीट में आग लगने से लगभग 448 दुकानें जलकर राख हो गई है। मुख्य फायर टेंडर अधिकारी ने बताया कि करीब 9:30 बजे के आसपास फैशन स्ट्रीट में आग लगने की घटना को लेकर फोन आया था। इस दौरान मौके पर दमकल की 2 गाड़ियां भेजी गई थी। लेकिन आग इतनी तेजी से फैल रही थी कि कुछ करने का मौका ही नहीं मिला। मार्केट में लगी आग काफी भयानक थी। उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल की 16 गाड़ियां, 50 फायर फाइटर जवान और 10 अधिकारी मौजूद थे। बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया जा सका।
उन्होंने कहा कि पुणे में लगी आग की लपटें इतनी ऊंची थी कि शहर के किसी भी कोने से इसे देखा जा सकता था। आग पर रात के करीब 1:10 पर काबू पाया गया। मार्केट में मौजूद समान पूरी तरह से आग में झुलस गया। आग की घटना के बाद अब दुकानदारों को राज्य सरकार की तरफ से मदद की उम्मीद है ताकि दुकानदार लेबर और यहां काम करने वाले लोग फिर से अपना व्यापार शुरू कर सकें।