जालंधर 6 नवंबर (कबीर सौंधी) : पंजाब में शिवसेना हिंदुस्तान के प्रमुख सुधीर सूरी की गोली मारकर की गई हत्या की निंदा करते हुए प्रदेश भाजपा प्रवक्ता मोहिंदर भगत ने कहा कि पंजाब में जब से आम आदमी पार्टी की सरकार सता में आई है तब से गुंडागर्दी, नशामाफ़िया,दिनदहाड़े कत्ल,लूटपाट आम बात हो गई है। सुधीर सूरी की हत्या उस वक्त हुई जब वह एक मंदिर के बाहर धरने पर बैठे थे और पुलिस प्रशशन मौजूद था।
सत्ता संभालने के आठ महीने के कार्यकाल में ही आम आदमी पार्टी की सरकार कानून व्यवस्था संभालने में फेल हो चुकी हैं। पहले सिंगर सिद्धू मूसेवाला और कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल की हत्या और अब सुधीर सूरी की हुई हत्या से पता चलता कि राज्य में कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है और भगवंत मान की आप सरकार नाकाम साबित हुई है। मोहिंदर भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान हिमाचल प्रदेश और गुजरात के चुनाव प्रचार में व्यस्त है उनको पंजाब की जनता की जिंदगी की कोई परवाह नहीं है। सुधीर सूरी की हत्या ने पंजाब में डर का माहौल पैदा कर दिया है। पंजाब में कोई भी व्यक्ति अब सुरक्षित नहीं है। इस मौके मंडल महासचिव गौरव जोशी मोजूद थे ।