जालंधर, 12 जनवरी (कबीर सौंधी) : प्रदेश भाजपा प्रवक्ता मोहिंदर भगत ने कहा कि पंजाब के सभी पीसीएस अधिकारियों द्वारा हड़ताल रूपी छुट्टी पर जाने के कारण पंजाब की जनता को होने वाली परेशानी को लेकर भारतीय जनता पार्टी पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के दिशा-निर्देश पर सर्कल स्तर पर धरना-प्रदर्शन किया गया और पुतला फूंका गया। इस कड़ी के तहत जालंधर वेस्ट के सभी मंडलों में धरना-प्रदर्शन कर पुतला फूंका गया। मोहिंदर भगत ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार के विरोध में पंजाब की शीर्ष अफसरशाही ने बगावत की राह अख्तियार कर ली है।
सूबे के तमाम पीसीएस अधिकारी सरकार के खिलाफ विरोध करते हुए छुट्टी पर चले गए हैं। पीसीएस अधिकारियों की हड़ताल से सबसे ज्यादा परेशानी आम लोगों को हो रही है। कार्यालय बंद होने की वजह से लोग परेशान हो रहे है । तहसील, राजस्व के मामले भी लंबित हो गए हैं। अन्य विभागों में जरूरी कागजात नहीं बन पा रहे हैं । पंजाब के कर्मचारी,अधिकारी और पंजाब के लोग अपनी मांगो को लेकर आप सरकार के खिलाफ धरने प्रदर्शन कर रहे है। भगवंत मान की आप सरकार फेल साबित हुई है । इस अवसर पर सुदेश भगत,राकेश राणा, पूरन भारती,विजय काका,मोहिंदर भगत,सचिन लवली,मोहिंदर पाल नकोदरी,राज कुमार उपस्थित थे।