हरिंदर पाल शर्मा कोरजीवाला के ब्राह्मण भलाई बोर्ड का चेयरमैन बनने पर किया खुशी का प्रगटावा : प्रदीप भारती
मोगा 19 दिसंबर (कैप्टन सुभाष चंद्र शर्मा) : ब्राह्मण सभा मोगा की मासिक बैठक आज जिलाध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप भारती की अध्यक्षता में हुई, जिसमें कैप्टन सुभाष शर्मा विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। बैठक में वर्ष 2021 की, सभा की गतिविधियों की रिपोर्ट पेश की गई तथा आगामी वर्ष के कार्यो की रूपरेखा पर चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री पंजाब चरणजीत सिंह चन्नी से राज्य में सामान्य वर्ग के लिए कमीशन या बोर्ड बनाने की उठ रही मांग का समर्थन करते हुए, उनसे शीघ्र ही पंजाब में सामान्य वर्ग के लिए कमीशन या बोर्ड बनाने की मांग की गई ताकि सामान्य वर्ग में आने वाले लोगों की समस्याओं तथा उनकी जरूरतों पर भी विशेष ध्यान दिया जा सके।
ब्राह्मण सभा की कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए सभा के जिलाध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप भारती एवं उपस्थित अन्य सदस्यगण
जनरल वर्ग को सरकार की तरफ से कोई भी राहत या योजना का लाभ नहीं दिया जाता इसलिए उनकी जरूरतों के लिए राज्य में सरकार को उनका कमिशन या बोर्ड जल्द गठित करना चाहिए। इसके साथ ही सभा की ओर से ब्राह्मण भलाई बोर्ड के नए बने चेयरमैन हरिंदर पाल शर्मा कोरजीवाला को सभा की ओर से बधाई दी। सभा के अध्यक्ष प्रदीप भारती व कैप्टन सुभाष शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण वर्ग की मांगों को उठाने और उनके लिए संघर्ष करने में कोरजीवाला सदैव आगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी ब्राह्मण सभा ने सरकार से हरिंदर शर्मा को भी भलाई बोर्ड का चेयरमैन बनाने की मांग रखी थी। उन्होंने कहा कि सभा की ओर से उन्हें जल्द ही सम्मानित भी किया जाएगा। बैठक में सभा की कार्यकारिणी का भी विस्तार करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर सभा के उपाध्यक्ष मंगत राय शर्मा, गुरप्रीत सिंह, महासचिव विजय कुमार शर्मा, जसप्रीत शर्मा, चीफ एडवाइजर राजेश भारद्वाज, सचिव डिम्पी शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रवीण शर्मा आदि उपस्थित