जालंधर 6 अक्टूबर (हरजिंदर सिंह) : बदी पर नेकी की जीत का प्रतीक दशहरा (विजय दशमी) का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। रावण दहन से पहले शहर के अलग-अलग हिस्सों में शोभायात्रा निकाली गई । जालंधर वेस्ट के विभिन्न स्थानों मॉडल हाउस,बस्ती शेख,कैनाल रेस्ट हाउस ग्राउंड कपूरथला रोड,बस्ती बावा खेल,आदर्श नगर में प्रदेश भाजपा प्रवक्ता मोहिंदर भगत मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे।
मोहिंदर भगत ने कहा कि दशहरे का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। इस दिन भगवान श्री राम जी ने रावण का वध किया था। इस लिए हर साल रावण का पुतला दहन कर बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा मनाया जाता है।मोहिंदर भगत ने कहा कि हमें हमेशा सच्चाई का साथ देना चाहिए। भगवान श्री राम चंद्र जी के दिखाए मार्ग पर चलकर अपना जीवन सफल बनाना चाहिए। सभी कमेटियों की तरफ से मोहिंदर भगत और साथियों को सम्मानित किया गया
इस अवसर पर पी सी राणा,सुदेश भगत,गौरव जोशी, आरके भल्ला, राकेश राणा,रमेश महाजन,मोहिंदर पाल नकोदरी,अनूप जैरथ, कुमद शर्मा,बृजेश चोपड़ा,प्रदीप सिंह राय,राज कुमार भगत,दविंदर अरोड़ा उपस्थित थे।