ताज़ा खबरपंजाब

बिना लाइसेंस इमिग्रेशन दफ्तर खोलने वाले ऋतिक के खिलाफ FIR दर्ज करने की बजाए प्रशासन ने दे दिया The Visa King को लाइसेंस

क्या भाजपा नेता ने खेला है रिश्वत का खेल ?

जालंधर, 13 नवंबर (धर्मेंद्र सौंधी) : जालंधर में आए दिन इमिग्रेशन कंपनियों द्वारा लोगों से की जा रही करोड़ों रुपए की ठगी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। वहीं पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा भी लगातार ठग ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर रहे हैं। मगर हैरानी की बात यह हैं कि गुरुनानक मिशन चौंक के नजदीक दी वीजा किंग इमीग्रेशन कंपनी ने बिना लाइसेंस दफ्तर खोला और पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई, आखिर क्यों?

बड़ा सवाल यह हैं कि ऋतिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की बजाए पुलिस वेरिफिकेशन में The Visa King को हरी झंडी दे दी गई जिस के बाद डीसी दफ्तर के MA ब्रांच द्वारा ऋतिक को लाइसेंस दे दिया गया। 

सूत्रों की बात करें तो बीजेपी के एक नेता AT ने पुलिस अधिकारियों के साथ साँझगांठ की जिस के बाद इस कंपनी को लाइसेंस दिया गया हैं। बिना लाइसेंस के दफ्तर खोलने के बाद ऋतिक के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने से पुलिस का नर्म रवैया भी सवालों के घेरे में हैं। बड़ा सवाल यह चर्चा में हैं कि क्या ऋतिक और बीजेपी नेता AT ने रिश्वत देकर लाइसेंस लिया हैं।

 गौरतलब यह हैं कि MA ब्रांच में कई महीनों-वर्षो से लोगों की फाइल्स अटकी पड़ी हैं लेकिन उन्हें अभी तक लाइसेंस नहीं मिला हैं लेकिन ऋतिक के खिलाफ केस दर्ज करने की बजाए प्रशासन ने उसे लाइसेंस देकर उस के हौंसले और ज्यादा बुलंद कर दिए हैं। बताया जा रहा हैं कि डिप्टी कमिश्नर और मुख्यमंत्री डीजीपी के पास ऋतिक, THE वीजा किंग और बीजेपी नेता AT के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई जा रही हैं। अब देखना होगा कि शिकायत के बाद आरोपियों के खिलाफ आगे क्या कोई एक्शन लिया जाएगा या शिकायत को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button