रिहायशी नक्शे पर बन रही कमर्शियल दो मंजिला अवैध बिल्डिंग, निगम अधिकारी सो रहे कुंभकर्णी नींद में
बिल्डिंग इंस्पेक्टर की मिली भगत से हो रहा अवैध निर्माण?

जालंधर 14 फरवरी (धर्मेन्द्र सौंधी) : महानगर में भ्रष्टाचार का बोलबाला अवैध इमारतें का सिलसिला दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। नगर निगम अधिकारी इस पर अंकुश लगाने में असफल साबित हो रही है। कहीं पर तो नगर निगम अधिकारियों की मिली भुगत से अवैध निर्माण हो रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला लद्देवाली रोड पर सामने आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लद्देवाली रोड यूनिवर्सिटी की कुछ ही दूरी पर एक दो मंजिला अवैध बिल्डिंग बन रही है, जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग मलिक ने नक्शा घर का पास करवाया है और कमर्शियल दो मंजिला बिल्डिंग बना रहा है और सरकार को लाखों रुपए का चूना लगा रहा है।
बिल्डिंग मालिक इतना निडर और बेखौफ है की नोटिस लगने के बावजूद सरकार के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहा है, और अपने काम को अंजाम दे रहा है। अब देखना यह है। कि नगर निगम अधिकारी इस बन रही अवैध बिल्डिंग पर कार्रवाई करते हैं। या फिर ऐसे ही भ्रष्टाचार का बोलबाला रहेगा। इस अवैध बिल्डिंग की जानकारी बिल्डिंग इंस्पेक्टर के व्हाट्सएप नंबर से जाननी चाही और उसके बाद बिल्डिंग इंस्पेक्टर से बात करनी चाही तो कई बार फोन करने के बावजूद उन्होंने फोन ही नहीं उठाया। सूत्रों की माने तो इस अवैध बिल्डिंग निर्माता और निगम के कुछ अधिकारियों की आपसी सांझ गांठ के कारण यहां कोई कार्रवाई नहीं हो रही और सरकारी को ऐसे ही अधिकारियों के कारण करोड़ों का नुक़सान हो रहा है।