चंडीगढ़ताज़ा खबर

बिजली ‘फ्री’ करने से पंजाब पर कितने हजार करोड़ का पड़ेगा बोझ?

चंडीगढ़, 16 अप्रैल (ब्यूरो) : पंजाब की भगवंत मान सरकार के कार्यकाल का आज एक महीना पूरा हो गया है। इसी के साथ पंजाब सरकार ने अपना चुनावी वादा पूरा करते हुए 1 जुलाई से घरों के लिए 300 यूनिट फ्री बिजली देने की भी घोषणा कर दी है। बहरहाल मान सरकार ने फ्री बिजली का ऐलान तो‌ कर दिया है लेकिन इससे राज्य पर 23 हजार करोड़ से ज्यादा का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

जानकारों के मुताबिक पंजाब सरकार द्वारा घरों के लिए 300 यूनिट बिजली फ्री दिए‌ जाने पर अब कुल सालाना खर्च 23 हजार 300 करोड़ रुपये बन रहा है जबकि सरकार का कुल बजट घाटा ही सालाना 24 हजार करोड़ रुपये हैं। ऐसे में पावरकॉम पर 14 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। वहीं किसानों को सरकार द्वारा पहले ही 7 हजार करोड़ की बिजली फ्री दी जा रही है। वहीं उद्योगों को 5 रुपये यूनिट बिजली देने पर 23 हजार करोड़ का खर्च‌ अलग आएगा।

बता दें कि पंजाब सरकार ने पहले ही 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने के लिए पंजाब‌ स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड से डेटा हासिल कर लिया है। राज्य सरकार द्वारा इसे दो तौर-तरीकों पर काम करने के लिए कहा गया है – प्रत्येक घर को 300 यूनिट‌ मुफ्त देना या खपत 300 यूनिट से अधिक होने पर पूरा बिल चार्ज करना। गौरतलब है कि पीएसपीसीएल सालाना 72 लाख घरेलू उपभोक्ताओं से‌ बिजली शुल्क के रूप में 8,500 करोड़ रुपये वसूल करता है।

अभी कितने करोड़ का बिल भर रही है पंजाब सरकार :

किसानो को फ्री बिजली देकर 7 हजार‌ करोड़ सालाना का बिल

एससी-बीसी-बिलो पॉवर्टी लाइन को प्रति माह 200 यूनिट फ्री बिजली देकर 1600 करोड़ रुपये का बिल

चन्नी सरकार द्वारा माफ किए गए बिजली के 1500 करोड़ के बिल

इंडस्ट्री को सस्ती बिजली प्रदान कर 2300 करोड़ रुपये का बिल

चन्नी सरकार द्वारा दी गई सस्ती बिजली पर 1100 करोड़ का बिल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button