ताज़ा खबरपंजाब

बिजली चोरी का जुर्माना न भरने पर आरोपी को भेजा जेल

जालंधर, 17 जनवरी (कबीर सौंधी) : बिजली चोरी के 3.14 लाख रुपए जमा न करवाने के मामले में एक उपभोक्ता को जेल भेज दिया है। एसएचओ सुखपालजीत सिंह ने बताया कि एंटी पावर थेफ्ट की टीम ने परसरामपुर के रहने वाले हरविंदर सिंह को अदालत के आदेश के बाद 14 दिन के लिए कपूरथला भेज दिया है।

आरोपी हरजिंदर सिंह के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं, जिसमें 27 जुलाई 2021 और 25 अक्टूबर 2024 को बिजली चोरी एक्ट 135 के तहत मामले दर्ज किए गए। आरोपी डायरेक्ट कुंडी लगा बिजली चोरी करता था। विभाग ने 3,14,529 रुपए जुर्माना और 4917 कंपाउंडिंग फीस जमा करवाने के लिए कहा। दोनों ही जमा नहीं करवाए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button