ताज़ा खबरपंजाब

बाहरी राज्यसभा सदस्यों के विरोध के बाद ”आप” सरकार उठा सकती है यह कदम….

चंडीगढ़ (न्यूज़ 24 पंजाब) : आम आदमी पार्टी द्वारा चौतरफा विरोध के मद्देनजर बाकी दो राज्यसभा सदस्य बनाने में पंजाब को पहल दी जा सकती है। यहां बताना उचित होगा कि पंजाब से बाहरी लोगों राघव चड्डा व संदीप पाठक को राज्यसभा सदस्य बनाने का मुद्दा इस समय सियासी गलियारों में पूरी तरह गरमाया हुआ है। इसमें मुख्य रूप से बुद्धिजीवी, कृषि, समाजिक, धार्मिक, साहित्य क्षेत्र के प्रतिनिधि को शामिल न करने को लेकर विरोध किया जा रहा है।

इस मामले में कांग्रेस, अकाली दल, भाजपा व बसपा द्वारा एक सुर में विरोध करने के अलावा आम लोगों व विभिन्न वर्गों के सदस्यों द्वारा एतराज जताया जा रहा है। उनके द्वारा सवाल खड़े किए जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री की तरह राज्यसभा सदस्य बनाने के लिए पब्लिक की सलाह क्यों नहीं ली गई। हालांकि आम आदमी पार्टी द्वारा राज्यसभा सदस्य बनाने के लिए आखिरी दिन पत्ते खोले गए जिसमें बदलाव नहीं हो सकता था। लेकिन इस विरोध को शांत करने की दिशा में आम आदमी पार्टी द्वारा बाकी दो राज्यसभा सदस्य बनाने के लिए पंजाब से ही किसी प्रमुख व्यक्ति की तालाश शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button